बात करें अगर इस सप्ताह की तो मंगलवार को भी रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ का हाल बेहाल रहा। जाहिर है कि रोहित शेट्टी की फिल्में हमेशा ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती रहीं हैं। ऐसे में फिल्म ‘सर्कस’ से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन हुआ बिल्कुल इसके विपरीत है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई शुरू की। जिसके बाद अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पांचवें दिन फिल्म ने तकरीबन 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी पांच दिनों में फिल्म ने कुल 25.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म ज्यादा दिनों तक थिएटर में टिक नहीं पाएगी।
वहीं 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way of Water) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है। जहां फिल्म भारत में 300 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है, वहीं इसकी कमाई घट रही है। जिसका नतीजा है कि फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई है। बता दें कि सोमवार को ‘अवतार 2’ (Avatar 2 box office collection) ने 12.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं मंगलवार को इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘अवतार 2’ ने अपने 12वें दिन 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 274.95 करोड़ रुपये हो गया है।
इस बीच रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के जलवे अभी भी कायम हैं। फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है। हालांकि अब छठे हफ्ते में इसकी कमाई की रफ्तार में कमी देखी गई है। बता दें कि अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2 box office collection) ने अपने 40वें दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 229.39 करोड़ रुपये हो गया है।