scriptBox Office Report: पहले हफ्ते में रणवीर सिंह की सर्कस का हुआ बुरा हाल, अवतार और दृश्यम का जलवा कायम | box office collection report ranveer singh cirkus James Cameron avatar 2 ajay devgn drishyam 2 | Patrika News
मनोरंजन

Box Office Report: पहले हफ्ते में रणवीर सिंह की सर्कस का हुआ बुरा हाल, अवतार और दृश्यम का जलवा कायम

Cirkus-Drishyam 2-Avatar 2 Box Office Report : रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ (Cirkus) रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। जहां अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का क्रेज अभी भी दर्शकों में देखा जा रहा है तो वहीं फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) भी भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जबकि हालिया रिलीज फिल्म ‘सर्कस’ अपने खराब प्रदर्शन से दर्शकों को निराश कर रही है।

Dec 28, 2022 / 10:37 am

Jyoti Singh

box_office_report_1.jpeg

Cirkus-Drishyam 2-Avatar 2 Box Office Report

Box Office Report : पिछले शुक्रवार को डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस बीच फिल्म को टक्कर देने के लिए दो फिल्में लगातार अपना जोर लगाए हुए हैं। इनमें पहली फिल्म बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) हैं। जो रिलीज होने के छह सप्ताह बाद भी दर्शकों को थिएटर तक लाने में सफल हो रही है। जबकि हालिया रिलीज रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus Box Office Collection) ने पहले ही सप्ताह अपने खराब प्रदर्शन से दर्शकों को निराश कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उसे हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) से कड़ी टक्कर मिल रही है। बता दें कि जेम्स कैरून की फिल्म ‘अवतार 2’ को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
बात करें अगर इस सप्ताह की तो मंगलवार को भी रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ का हाल बेहाल रहा। जाहिर है कि रोहित शेट्टी की फिल्में हमेशा ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती रहीं हैं। ऐसे में फिल्म ‘सर्कस’ से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन हुआ बिल्कुल इसके विपरीत है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई शुरू की। जिसके बाद अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पांचवें दिन फिल्म ने तकरीबन 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी पांच दिनों में फिल्म ने कुल 25.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म ज्यादा दिनों तक थिएटर में टिक नहीं पाएगी।
वहीं 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way of Water) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है। जहां फिल्म भारत में 300 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है, वहीं इसकी कमाई घट रही है। जिसका नतीजा है कि फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई है। बता दें कि सोमवार को ‘अवतार 2’ (Avatar 2 box office collection) ने 12.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं मंगलवार को इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘अवतार 2’ ने अपने 12वें दिन 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 274.95 करोड़ रुपये हो गया है।
https://twitter.com/hashtag/Drishyam2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस बीच रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के जलवे अभी भी कायम हैं। फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है। हालांकि अब छठे हफ्ते में इसकी कमाई की रफ्तार में कमी देखी गई है। बता दें कि अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2 box office collection) ने अपने 40वें दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 229.39 करोड़ रुपये हो गया है।

Hindi News / Entertainment / Box Office Report: पहले हफ्ते में रणवीर सिंह की सर्कस का हुआ बुरा हाल, अवतार और दृश्यम का जलवा कायम

ट्रेंडिंग वीडियो