
Box Office Report : क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) का पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। ऐसे में फिल्म दिन पर दिन कमाई के मामले में फिसलती जा रही है। लोगों को उम्मीद थी कि रणवीर सिंह के करियर को फिल्म 'सर्कस' संभाल लेगी लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा है। फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया है। लोग फिल्म में सितारों की एक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हालीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' (Avatar 2) रिलीज के बाद से ही 'सर्कस' को कड़ी टक्कर दे रही है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जबकि अजय देगवन की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के जलवे रिलीज के बाद से अभी तक कायम हैं। इन दोनों फिल्मों के साथ ही पिछले हफ्ते रिलीज हुई मराठी फिल्म 'वेड' भी दर्शकों को भा रही है।
गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बता करें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मल्टी स्टारर फिल्म 'सर्कस' (Cirkus Box Office Report) ओपनिंग डे से ही दर्शकों को निराश कर रही है। हर बार हिट देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस बार अपना जादू चलाने में असफल हो गए हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म अपने लागत का आधा भी निकालने में असफल रही है, जिसके बाद इसपर फ्लॉप का ठप्पा लग गया है। 'सर्कस' के 14वें दिन के शुरुआती आंकड़ों की बता करें तो फिल्म ने गुरुवार को महज 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
वहीं 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) लगातार थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 21 दिनों में केवल भारत में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'अवतार 2' ने कलेक्शन के मामले में मार्वल्स की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं फिल्म के गुरुवार के कलेक्शन की बात करें तो 'अवतार 2' ने 21वें दिन चार करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कलेक्शन 354.05 करोड़ रुपये हो गया है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के कारोबार में अब कमी आती जा रही है। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और कमाल की बात है कि अब भी मिल रहा है। 'दृश्यम 2' ने 49वें दिन 45 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
इस बीच हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की मराठी फिल्म 'वेड' (Ved) ने कई हिन्दी फिल्मों को धूल चटा दी है। 2022 में बहुत सारी हिन्दी फिल्में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी थीं। उनके मुकाबले रितेश देशमुख की वेड काफी अच्छी कमाई कर रही है। वेड ने गुरुवार को 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म को मराठी दर्शक काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं, जिसकी मदद से वेड लगातार शानदार आंकड़े दर्ज करा रही है।
Published on:
06 Jan 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
