
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश गायक एड शीरन ने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट में मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स मैदान में एक साथ परफार्मेंस दी।

उनकी इस प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। अब दिलजीत ने एड शीरन के साथ कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की है।

दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश गायक एड शीरन एक साथ।

दोनों ने एक साथ खूब मस्ती की।

दिलीजीत दोसांझ ने स्टेज रिहर्सल की तस्वीरें भी शेयर की।

दिलीजीत दोसांझ ने एड शीरन के लिए कहा कि वो एक ब्यूटीफुल सोल हैं।