
Dipika Kakar Pregnant : टीवी की फेमस बहू और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakar Ibrahim) जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। यह खुशखबरी उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही पोस्ट में उन्होंने इस समय को सबसे ज्यादा खूबसूरत बताया है। जाहिर है कि दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। कई बार उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें भी आईं। लेकिन हर बार इन खबरों पर एक्ट्रेस और इब्राहिम परिवार ने चुप्पी साधी रखी। बरहाल, दीपिका ने इस खबर पर पक्की मुहर लगा दी है। बता दें कि हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार ने भी अपने पेरेंट्स बनने का खुलासा किया था।
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim Baby) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दीपिका कक्कड़ और वह साथ में बैठे हुए हैं। दोनों ने (Dipika and Shoaib) बैक पोज दिया है और सिर पर कैप पहनी है, जिसपर मॉम और डैड लिखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन दिया, 'आप सभी के साथ यह खबर दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं। यह हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज है... हां. हम जल्दी ही अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। जल्द हम मां-पापा बनेंगे। हमारे छोटे बेबी के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है।'
बता दें कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Pregnant) और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के पॉवर कपल माने जाते हैं। दोनों की शादी को पांच साल हो चुके हैं। उन्होंने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था। अब कपल दो से तीन होने वाला है। वहीं अब शोएब इब्राहिम के इस पोस्ट पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी खूब रिएक्ट रहे हैं। एक्ट्रेस चारू असोपा ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई।' तो वहीं एक फैन ने लिखा, 'यह खबर सुनकर काफी खुशी हुई। आप दोनों को ढ़ेर सारा प्यार और हम आपके लिए दुआएं करेंगे।'
Updated on:
22 Jan 2023 03:10 pm
Published on:
22 Jan 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
