
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' से काफी पाॅपुलैरिटी बटोरी। इस शो ने उन्हें घर-घर में तो पहचान दिलाई। साथ ही उनकी लव पार्टनर से भी मिलवाया। शो के दौरान ही दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanaka Tripathi) और विवेक को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि इस शो के बाद विवेक कई टीवी शो जैसे 'कवच काली शक्तियों से', 'कयामत की रात' जैसे शो में नजर आए। अब उनकी ये लोकप्रियता रुकने वाली नहीं है। खबर है कि जल्द ही विवेक बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
जाहिर है कि विवेक दहिया की अपनी स्टार वाइफ के साथ कई रील वायरल होती रहती है। एक्टर की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वह बाॅलीवुड सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन (Shannon) के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरू करेंगे।
विवेक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म का नाम 'चल जिंदगी' (Chal Zindagi) होगा। उनकी यह फिल्म रोड ट्रिप की कहानी पर आधारित होगी। एक्टर ने बताया कि 'चल जिंदगी' उन चार लोगों के इर्द गिर्द घूमेगी, जो एक दूसरे से अंजान हैं लेकिन एक दिन जब मिलते हैं तो इनके बीच ऐसा बॉन्ड बनता है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।
गौरतलब है कि विवेक दहिया बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में उनके कई सिनेमैटिक अवतार देखने को मिलेंगे। बता दें कि जहां चल जिंदगी विवेक दहिया की पहली फिल्म होगी। वहीं कुमार सानू की बेटी शैनन भी इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। हालांकि, ग्लैमर इंडस्ट्री से शैनन का नाता भी नया नहीं है। एक सिंगर की बेटी होने के नाते उन्होंने लॉस एंजलिस में बतौर सिंगर अपना करियर स्थापित किया है।
Published on:
04 Apr 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
