23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया, इस एक्ट्रेस संग जमेगी जोड़ी!

Vivek Dahiya: टीवी एक्टर विवेक दहिया को असली पहचान टीवी शो ये है मोहब्बतें से मिली थी। इस शो ने उन्हें घर घर में फेमस कर दिया था। अब खबर है कि एक्टर जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 04, 2023

divyanka_tripathi_husband_vivek_dahiya_will_bollywood_debut_alongside_kumar_sanu_daughter_shannon.png

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' से काफी पाॅपुलैरिटी बटोरी। इस शो ने उन्हें घर-घर में तो पहचान दिलाई। साथ ही उनकी लव पार्टनर से भी मिलवाया। शो के दौरान ही दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanaka Tripathi) और विवेक को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि इस शो के बाद विवेक कई टीवी शो जैसे 'कवच काली शक्तियों से', 'कयामत की रात' जैसे शो में नजर आए। अब उनकी ये लोकप्रियता रुकने वाली नहीं है। खबर है कि जल्द ही विवेक बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

जाहिर है कि विवेक दहिया की अपनी स्टार वाइफ के साथ कई रील वायरल होती रहती है। एक्टर की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वह बाॅलीवुड सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन (Shannon) के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरू करेंगे।

यह भी पढ़े - मां काजोल संग सरेआम ऐसी हरकत करने पर ट्रोल हुईं नीसा देवगन, लोगों ने लताड़ लगाते हुए कहा- ये कभी नहीं सुधरेगी

विवेक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म का नाम 'चल जिंदगी' (Chal Zindagi) होगा। उनकी यह फिल्म रोड ट्रिप की कहानी पर आधारित होगी। एक्टर ने बताया कि 'चल जिंदगी' उन चार लोगों के इर्द गिर्द घूमेगी, जो एक दूसरे से अंजान हैं लेकिन एक दिन जब मिलते हैं तो इनके बीच ऐसा बॉन्ड बनता है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।

गौरतलब है कि विवेक दहिया बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में उनके कई सिनेमैटिक अवतार देखने को मिलेंगे। बता दें कि जहां चल जिंदगी विवेक दहिया की पहली फिल्म होगी। वहीं कुमार सानू की बेटी शैनन भी इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। हालांकि, ग्लैमर इंडस्ट्री से शैनन का नाता भी नया नहीं है। एक सिंगर की बेटी होने के नाते उन्होंने लॉस एंजलिस में बतौर सिंगर अपना करियर स्थापित किया है।

यह भी पढ़े - अंबानी की पार्टी में एक फ्रेम में कैद हुए सलमान खान और ऐश्वर्या, देखते ही फैंस बोले- पीछे देखो भाई आपका प्यार