28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे एज़ेक्स उर्फ अक्षय कुमार ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गर्लफ्रेंड पर आरोप

DJ Azex Death: पॉपुलर डीजे एज़ेक्स, जिसे 'स्माइलिंग डीजे' के नाम से भी जाना जाता है, शनिवार को भुवनेश्वर स्थित अपने घर में मृत पाए गए। रिपोर्टों के अनुसार, परिवार वालों ने उनके शव को घर में लटका हुआ पाया था। शुरुआती जांच के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एज़ेक्स ने यह कदम क्यों उठाया।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 19, 2023

DJ Azex aka Akshay Kumar found hanging at home, family accuses his girlfriend

DJ Azex aka Akshay Kumar found hanging at home, family accuses his girlfriend

DJ Azex Death: ओडिशा के पॉपुलर डीजे एज़ेक्स (DJ Azex) उर्फ अक्षय कुमार, जिसे 'स्माइलिंग डीजे' के नाम से भी जाना जाता है। उनका शव शनिवार शाम को उनके भुवनेश्वर स्थित घर पर मिला है। पुलिस के मुताबिक उनका शव संदिग्ध हालत में पाया गया, जिसकी जांच शुरू हो चुकी है। उनके निधन की खबर फैलते ही उनके चाहने वालों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन जानकारी यह मिली है कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।


घर में लटके पाए गए एज़ेक्स


सूत्रों के अनुसार, एज़ेक्स ने खारवेल स्थित अपने घर में चादर से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों के अनुसार, एजेक्स को उसके कमरे के अंदर देखा गया था जब शहर में कल शाम आंधी आई थी। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो रात करीब 10 बजे परिजन उससे पूछताछ करने पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया। जब उसने उनके कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे पर लटका पाया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एज़ेक्स अंकल भोलानाथ मोहाराना के मुताबिक, "शनिवार की रात जब आंधी के कारण बिजली चली गई तो एजेक्स अपने कमरे में था। हम रात 10 बजे उसे बुलाने गए। लेकिन उसका दरवाजा बंद था। जब हमने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव लटका हुआ था।" पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस इस बात की जानकारी ले रही है कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, शूटिंग के वक्त 100 फीट नीचे गिरा युवक

परिवार ने गर्लफ्रेंड पर लगाया आरोप

एज़ेक्स के अंकल ने यह भी बताया कि एज़ेक्स एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था जो उसे पिछले कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी। उन्होंने कहा कि वो लड़की और उसकी सहेली अक्षय की मौत के जिम्मेदार हैं। वहीं, एज़ेक्स के एक दोस्त ने बताया कि अक्षय की गर्लफ्रेंड उससे पैसों की डिमांड कर रही थी। उसके पास कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज थीं जिसके जरिए वो ब्लैकमेल करती थी। वो उसका मानसिक शोषण कर रही थी।


ओडिशा के बेहतरीन डीजे थे एज़ेक्स


वहीं, अब अक्षय के परिवार ने डिटेल इन्वेस्टिगेशन की मांग की है। बता दें, एज़ेक्स नाम से मशहूर अक्षय कुमार ओडिशा के सबसे बेहतरीन डीजे में से एक थे। वो पिछले 9 साल से इस फील्ड में थे। ऑडियंस के बीच इनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग थी, वहीं सोशल मीडिया पर भी इनके 94 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

यह भी पढ़ें: शेफ संजीव कपूर की बनेगी बायोपिक, अक्षय कुमार निभाएंगे मुख्य भूमिका!