
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की सुंदरता के चर्चे इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों तक हैं। आज ऐश्वर्या बच्चन खानदान की बहू हैं और अभिषेक बच्चन की पत्नी। एक्ट्रेस ने साल 2008 में एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी। कपल की एक बेटी भी है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ भी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती बढ़ती ही जा रही है। आज भी इंडस्ट्री में उनकी खूबसूरती के चर्चे होते रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड के फेमस एक्टर ने ऐश्वर्या को सरेआम काफी कुछ कह दिया था। जिसके बाद एक्टर को पब्लिक में इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'किसिंग एक्सपर्ट' नाम से फेमस एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने पब्लिकली ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पब्लिकली ऐसा बोल दिया था जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था। दरअसल, इमरान करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) पर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती पर कहा था कि 'ऐश्वर्या राय उन्हें 'नकली' और 'प्लास्टिक' (Fake and plastic) जैसी लगती हैं।'
इमरान हाशमी के इस बयान को एक्ट्रेस के फैंस और मीडिया ने पसंद नहीं किया था। यही वजह थी कि एक्टर को इसके लिए काफी कुछ सुनना भी पड़ा था। वहीं जब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के इस बयान पर बवाल मचने लगा तो एक्टर ने सबके सामने, एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने इस बयान को क्लैरिफाइ किया था। इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी।
एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कहा था कि 'मैंने ये स्टेटमेंट सिर्फ इसलिए कहा था ताकि मैं शो में हैम्पर जीत सकूं। मैं खुद भी ऐश्वर्या का बहुत बड़ा फैन हूं, वो मुझे बहुत पसंद हैं और मुझे उनका काम भी बहुत अच्छा लगता है। मैं जानता था इस स्टेटमेंट को लेकर बवाल होगा लेकिन लोगों का क्या है, वो तो हर समय हर बात पर बवाल कर देते हैं।'
Published on:
20 Dec 2022 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
