15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौम्या महिलाओं को देती फिटनेस नॉलेज, लाखों की जॉब छोड़कर शुरू किया अपना चैनल

जयपुर. कहते हैं कि सफलता मिलना आसान नहीं होती हैं। इसके लिए इंसान को बहुत संघर्ष करना पड़ता है। मुश्किलें भी काफी आती हैं, लेकिन हार नहीं मानने वाले ही सफलता के शिखर पर पहुंच पाते हैं। ऐसे ही मुश्किलों को पार कर जयपुर की रहने वाली सौम्या लुहाड़िया ने भी अपनी यात्रा इनफ्लुएंसर बनने तक की तय की है। सौम्या का नाम आज पहचान का मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर सौम्या को एक मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Divita Singh

Jan 03, 2024

ryuj.png

महिलाओं को देती हैं फिटनेस नॉलेज
सौम्या सोशल मीडिया पर हेल्थ कोच के रुप में काम कर रही है और कई महिलाओं की डायबिटीज, थायराइड जैसी आम बिमारियां ठीक कर चुकी है। हेल्थ कोच से वे डाइट, वेट मैनेजमेंट सीखा रही है। सौम्या का कहना है कि एक महिला पूरे परिवार का ध्यान रखती है लेकिन खुद की हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाती। दूसरों का ध्यान रखने में वे डाइट भी अच्छी नहीं ले पाती है जिससे कई तरीके के बीमारियां घर कर लेती है इसलिए ही उन्होने महिलाओं को जागरुक करने के लिए ये कदम उठाया। । सौम्या ने इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ समय प्राइवेट जॉब की, जहां 50 हजार रुपए महीने की उनको सैलरी मिलती थी लेकिन कुछ समय बाद सौम्या ने जॉब छोड़कर सोशल मीडिया को चुना और महिलाओं की लाइफ स्टाइल बदलने का जिम्मा उठाया। सोशल मीडिया से सौम्या आज महीने के लाखों रुपए कमा रही है.

अलग अलग डाइट को न्यूट्रिएंट से भरपूर बनाती
छोटे छोटे वीडियो से वे हरी सब्जियों को भी स्वादिष्ट ढंग से बना कर शेयर करती है। अपने पॉडकास्ट से भी वह कई आइडिया शेयर करती है। पीसीओडी और महिलाओं से जुड़ी बीमारियों को ठीक करके स्वस्थ्य बना रही है। यूट्यूब पर सौम्या के 1.25 मिलियन फॉलोअर्स है जो इनको देख कर ट्रेन हो रहें है

अकेले की थी शुरूआत, आज 40 लोगों की टीम
जॉब छोड़कर सौम्या ने जो सपना पहली बार देखा वो आज पूरा हो रहा है. सोशल मीडिया पर अकेले शुरुआत की थी लेकिन आज सौम्या 40 लोगों की टीम के साथ काम कर रही हैं और हर रोज महिलाओं को हेल्थ टिप्स देती है ताकी उनकी सेहत भी अच्छी रह सके।