Happy Birthday Govinda
Govinda Birthday : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda Birthday) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री के नंबर वन रहे हीरो आज ने 80 के दशक में फिल्मों में एंट्री की थी और तहलका मचा दिया था। गोविंदा ने सिर्फ बॉलीवुड में एंट्री ही नहीं ली बल्कि अपनी एक अलग पहचान भी बनाई। गोविंदा ने इंडस्ट्री के तीनों खान को भी कड़ी टक्कर दी है। आपको जानकार हैरानी होगी कि गोविदां की एक्टिंग के कायल सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हालीवुड तक में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (james cameron) की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार' (Avatar 1) के लिए गोविंदा को लीड रोल का आफर मिला था।
जाहिर है कि डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट 'अवतार 2' (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में हरलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म का पहला पार्ट अवतार साल 2009 में रिलीज हुआ था। बताया जाता है कि जेम्स कैमरून (james cameron) ने अवतार पार्ट 1 के लिए गोविंदा (Govinda) को लीड रोल का ऑफर दिया था पर उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। हालांकि, फिल्म का टाइलट गोविंदा ने ही दिया था। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद ही किया था।
गोविंदा ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने 'अवतार' फिल्म को ऑफर किया था। गोविंदा ने बताया था कि उस समय फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं था। जिसके बाद उन्होंने ही डायरेक्टर जेम्स कैमरून को अवतार नाम का सुझाव दिया था। गोविंदा ने यह भी कहा कि मैंने उनको पहले ही कह दिया था कि उनकी फिल्म सुपरहिट साबित होगी और 7 साल के अंदर नहीं बनेगी। आपकी जो कहानी है उसमें काफी वक्त लगेगा।
एक्टर ने यह भी बताया कि जेम्स कैमरून इस बात से काफी खफा भी हो गए थे। जिसके बाद मैंने उनको समझाया कि आप अवतार बना रहें और वो भी ईश्वर का अंश है और अपंग है तो भला ये कैसे संभव है। इतना नहीं 410 दिन आप मेरे शरीर पर नीला रंग का पेंट रखेंगे, जो मेरे लिए कतई संभव नहीं है। यही वजह थी कि गोविंदा नें फिल्म का आफर ठुकरा दिया था। भले ही उस समय गोविंदा ने जेम्स कैमरून की 'अवतार' को ठुकरा दिया, लेकिन आज जेम्स की मेहनत और लगन का फल उनको 'अवतार पार्ट 2' (Avatar 2) के जरिए और ज्यादा मिल रहा है।
Published on:
21 Dec 2022 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
