आलिया भट्ट से इम्प्रेस हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो, गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए की जमकर तारीफ
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्मों, लुक्स और फोटोज के जरिए फैंस की जुबान पर रहती हैं। साल 2022 की शुरूआत में आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब इस फिल्म की पहुंच हॉलीवुड तक हो गई है। हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो (Sophia Di Martino) ने इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस की तारीफ की है। आलिया की तारीफ करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'वाह व्हाट अ टर्न'। जिसके बाद आलिया ने भी सोफिया डि मार्टिनो की ये तारीफ वाले कमेंट्स को अपनी स्टोरी पर लगाया है। बता दें कि सोफिया डि मार्टिनो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टीवी सीरीज लोकी में दिखाई दी थीं।