21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल से पहले ऋतिक रोशन की ‘वाॅर 2’ को डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी, Tiger 3 से होगा खास कनेक्शन

Hrithik Roshan War 2 Update : ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वाॅर 2' पर सबसे बड़ा अपडेट आया है। स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। इसके साथ ही अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 04, 2023

hrithik_roshan_war_2_will_direct_by_brahmastra_director_ayan_mukerji_collabe_with_yrf_aditya_chopra_spy_universe_tiger_3.jpg

पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' काफी हिट हुई थी। 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है। लेकिन इससे पहले उनका नाम बाॅलीवुड के डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ जुड़ गया है। खबर है कि ब्रह्मास्त्र की सीक्वेल से पहले अयान मुखर्जी ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'वाॅर 2' (War 2) को डायरेक्ट करेंगे। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान की टाइगर 3 से कनेक्शन को लेकर भी खुलासा कर दिया है।

तरण आदर्श ने ट्वीट के जिरए ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वार 2' को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'सबसे बड़ा अपडेट.. YrF की वाॅर 2 को अब अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए भी कंफर्म हो गए हैं। आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को इस फिल्म के लिए ऑफिशियली भी साइन कर लिया है। ये YrF ई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी, जिसमें 'टाइगर 3'के इवेंट्स भी दिखाए जाएंगे। इस फिल्म में लीड रोल ऋतिक ही निभाएंगे।'

आपको याद दिला दें कि 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे, जिन्होंने जनवरी में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी हिट 'पठान' को डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ के पास ऋतिक और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर भी है और माना जा रहा है कि वो पठान के सीक्वल पर भी काम करेंगे। ऐसे में स्पाई यूनिवर्स के पास ज्यादा प्राजेक्ट होने के कारण माना जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को अपने साथ जोड़ लिया है।

यह भी पढ़े - सिटाडेल के प्रमोशन पर फिर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, बोलीं- बाॅलीवुड ने मुझे कोने में धकेल दिया था इसलिए...

हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल पर भी जानकारी देते हुए उसकी रिलीज डेट बताई। उन्होंने कहा कि मुझे पता लगा है कि 'हमें ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट फाइनल करने में थोड़ा और समय लगेगा और मैंने तय किया है कि हम दोनों फिल्मों को एक साथ बनाएंगे! जिससे दोनों को आसपास रिलीज होने का मौका मिलेगा! अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2ः देव' दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' दिसंबर 2027 में।'

बता दें कि यान बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'ये जवानी है दीवानी' और 'वेकअप सिड' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। ये सभी फिल्में बाॅक्स आफिस पर हिट रहीं थीं।

यह भी पढ़े - बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया, इस एक्ट्रेस संग जमेगी जोड़ी!