27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुमा कुरैशी के लिए आसान नहीं था बदलापुर में रेप सीन करना, बताया शू​ट के बाद चली गई थी सदमे में

Huma Qureshi on Badlapur : फिल्म बदलापुर में हुमा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। ये फिल्म सुपरहिट थी। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बदलापुर में रेप सीन शूट करने के बाद वह सदमे में चली गई थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 31, 2022

huma_qureshi_reveals_she_went_shock_after_filming_rape_scene_in_badlapur_tell_why_she_choose_sex_worker_role.jpg

Huma Qureshi : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) हाल ही में फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ नजर आई थीं। वह हमेशा से ही अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' (Badlapur) में हुमा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी थी। वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म में उन्होंने (Huma Qureshi Badlapur) एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़े एक सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि रेप सीन शूट करने के बाद वह सदमे चली गई थीं।

मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपनी फिल्म 'बदलापुर' (Badlapur) पर बातचीत की। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। ये किरदार उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि ये महत्वपूर्ण था कि सेक्स वर्कर के लिए लोगों को कैसे बुरा महसूस करा सके। क्योंकि हम बहुत आसानी से उन्हें जज करते हैं और जिनका रेप भी किया जा सकता है। हुमा ने कहा कि आखिरकार वह भी एक महिला है, उस किरदार में उन्हें वो चीज बहुत अच्छी लगी, लेकिन रेप सीन करते समय वह बहुत बुरा महसूस कर रही थी।

यह भी पढ़े - सुहाना खान ने मां गौरी और दोस्तों संग किया प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन, ग्रे ड्रेस में एक्ट्रेस लगीं बेहद हॉट

हुमा कुरैशी ने आगे बताया कि उन्होंने श्रीराम राघवन और वरुण धवन के साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें याद है जब वह अपने कमरे में वापस जा रही थीं। वह पूरे समय कपड़े पहने रहती थी और ये सब बनावटी था, लेकिन जब वह घर वापस गई तो उनके हाथ कांप रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा कि आप इसे दूसरे व्यक्ति के लिए महसूस नहीं कर रहे हैं।

हुमा ने आगे बताया कि सीन शूट होने के बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया क्योंकि आप उस व्यक्ति को मारना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसलिए उन्हें बहुत गुस्सा आया। लेकिन उन्हें खुद को किसी तरह शांत करना पड़ा। गौरतलब है कि हुमा कुरैशी पिछली बार 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और सिकंदर खेर के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में हुमा कुरैशी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़े - समुंदर बीच पर मोनालिसा ने पति संग किया रोमांस, बोल्ड लुक में शेयर की गुडबाय 2022 वाइब्स