
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) फिल्मों के साथ-साथ अपने लुक्स से भी फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। वे हर बार कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं, कि उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है।

हुमा आए दिन सिलेक्टेड किरदार करती हुई नजर आती हैं। कभी सादगी से भरपूर तो कभी बोल्ड अंदाज में वह अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

इस बार हुमा कुरैशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है, जिसमें वे इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनकी खूबसूरती देखने लायक है।

हुमा ने हैवी वर्क लहंगा पहना हुआ है, जिसके साथ बड़े स्टोन में हैवी नेकलेस पहना है। बता दें कि एक्ट्रेस का नेकलेस इतना हैवी है कि उनका ब्लाउज भी इसके आगे छोटा पड़ गया है।

डायमंड मांग टीका और लॉन्ग डायमंड नेकलेस के साथ हुमा कुरैशी ने अपने लुक को कंपलीट किया हुआ है। जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक उनके फैंस को खूब भा रहा है।

तस्वीरों में कहीं एक्ट्रेस क्लोजअप देती नजर आ रही है तो कहीं बॉलीवुड एक्टर आशिम गुलाटी के साथ पोज दे रही हैं। एक फोटो में वे अबू जानी और संदीप खोसला के साथ भी नजर आ रही हैं।

दरअसल, हुमा कुरैशी ने अपनी फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' के लिए यह फोटोशूट कराया है। इससे पहले उन्होंने फिल्म का गाना शेयर किया था, जिसमें उर्फी जावेद और आशिम गुलाटी भी नजर आए थे।

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बोल्ड ड्रेस पहनने के चलते उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। कई लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट बता डाला था।