14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 साल बाद भारत करेगा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी, देश-विदेश की प्रतिभागी बिखेरेंगी जलवा

28 साल बाद एक बार फिर भारत मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। आइए जानते हैं यह आयोजन कब और कहा होगा?

less than 1 minute read
Google source verification
India will host Miss World contest after 28 years

28 साल बाद एक बार फिर भारत मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करने को तैयार है। यह जानकारी मिस वर्ल्ड पेज ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने आधिकारिक पेज से दी है। अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि भारत 71वीं मिस वर्ल्ड की मेजबानी करेगा।


28 साल पहले की थी मेजबानी
भारत ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी आखिरी बार 28 साल पहले 1996 में की थी। यह आयोजन बेंगलुरु में हुआ था। बता दें कि रीता फारिया पहली मिस वर्ल्ड थी जिन्हें 1966 में मिस वर्ल्ड चुना गया था। वहीं 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनी थी।


इस दिन से शुरू होगा आयोजन
इस बार यह आयोजन 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच जी-20 साइट, नई दिल्ली के भारत मंडपम और मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह 20 फरवरी को शुरू किया जाएगा और वैश्विक समापन 9 मार्च को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष जूलिया मार्ले ने भारत में आयोजन को लेकर अपना सम्मान व्यक्त किया है। 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल का सीधा प्रसारण 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर से किया जाएगा।