जब Fan का फोन छीनकर यूं भागे John Abrahim, जमकर वायरल हो रहा Video
Published: Nov 19, 2021 10:05:31 pm
अपनी एक्टिंग औऱ दमदार पर्सनेलिटी से जॉन अब्राहिम ने लाखों लोगों को अपना फैन बना डाला है।


john abrahim
अपनी एक्टिंग औऱ दमदार पर्सनेलिटी से जॉन अब्राहिम ने लाखों लोगों को अपना फैन बना डाला है। फिटनेस स्टार कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं फिर चाहे बात उनकी एक्टिंग की हो या फिर दरियादिली की। बता दें कि जॉन इंडस्ट्री से हटकर कई बार सोशल इवेंट्स में भी दिखाई दे चुके हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब उन्होंने सोशल कॉज के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।