31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट

कोरोना के बाद यह पहला लाइव कान्सर्ट live concert होगा जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा .

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Pragati Tiwari

Sep 15, 2021

दुबई में जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट

दुबई में जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट

लखनऊ. बेहतरीन गानों के लिए मशहूर लिए जुबिन नौटियालJubin Nautiyal कोरोना के बाद अपना पहला लाइव कॉन्सर्टlive concert करेंगे जिसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। कोरोना के बाद यह पहला लाइव कान्सर्ट live concert होगा जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा। लाइव-म्यूजिक कॉन्सर्ट live concert में उनके प्रसंशकों के साथ साथ उनके काफी फैन्स भी मौजूद होंगे उनके कुछ प्रसिद्ध गाने जैसे जिनमें 'बावारा मन', 'काबिल हूं', 'जिंदगी कुछ तो बता' शामिल हैं। 'लुट गए', और भी कई गाने गाए जायेंगे
कान्सर्ट को लवेकर क्या बोले जुबिन
जुबिनJubin Nautiyal ने कहा 'दुबई में पहली बार लाइव कॉन्सर्ट करना है मई बभूत ही जयादा एक्साइटेड हूँ कि मै आपको बता नहीं सकता कोरोना में यह पता था हमें कि अलग रहना है फिर भी महामारी के निपटने के लिए एक साथ आना है इस महामारी में मैंने कोशिश की है कि काफी हद तक आपको अपने संगीत से प्रसन्न रख कोशिश करूँ। यह सभी के लिए एक लंबा, कठिन वर्ष रहा है और मुझे अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपने दर्शकों के लिए कुछ खुशी लाने की खुशी है।'

यह भी पढ़े : अब मात्र 2000 रुपए में करिए लखनऊ से बरेली का हवाई सफर

कॉन्सर्ट 29 अक्टूबर को कोका-कोला एरिना में आयोजित किया जाएगा। यह कॉन्सर्ट दुबई DUBAI में बॉलीवुड संगीत के प्रेमियों के लिए कोको स्वैप के साथ साझेदारी में ब्लू ब्लड द्वारा आयोजित किया जाएगा। मेरी टीम आयोजक दुबई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और महामारी के बीच सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए कम लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
जुबिनJubin Nautiyal के कुछ फेमस गाने
तुझे कितना चाहने लगे हम #Tujhe kitna chahne lge hum
बेवफा तेरा मासूम चेहरा #bewafa tera masoom chehra
बारिश #barish
वफ़ा न रास आई #wafa na raas aai
तुझे भूलना तो चाहा #tujhe bhoolna to chaha
तो आ गए हम #to aa gye hum
लूट गए #lut gye
एक मुलाकात हो तू मेरे पास हो # ek mulakat ho tu mere paas ho