29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन बादायकर बनाने जा रहे हैं सॉन्ग, म्यूजिक कंपनी से मिले लाखों रुपये

इंटरनेट सेंसेशन बने भुबन बादायकर के गाने 'कच्चा बादाम' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। हाल ही में उन्हें पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सम्मानित किया था, और अब उन्हें एक म्यूजिक कंपनी ने उनके वायरल सॉन्ग के लिए लाखों रुपये दिए हैं।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 18, 2022

'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बादायकर बनाने जा रहे हैं सॉन्ग, म्यूजिक कंपनी से मिले लाखों रुपये

'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बादायकर बनाने जा रहे हैं सॉन्ग, म्यूजिक कंपनी से मिले लाखों रुपये

देश में इस वक्त बच्चे-बच्चे के मुंह पर 'कच्चा बादाम' गाना चढ़ा हुआ है। इस गाने से फेमस हुए मूंगफली बेचने वाले भुवन अब स्टार बन चुके हैं और उन्हें इस बात का एहसास तब हुआ जब उनके गांव में लोग उनसे मिलने के लिए आने लगे और उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने लगे। इस बीच भुवन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 'कच्चा बादाम' गाना गाकर इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले भुबन बादायकर ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में इस बात पर दुख जाहिर किया था कि जिस स्टूडियो के साथ उन्होंने गाना रेकॉर्ड किया, उससे पैसे नहीं मिले। अब उन्हें एक म्यूजिक कंपनी से लाखों रुपये तो मिले हीं साथ ही उन्हे पश्चिन बंगाल पुलिस ने भी सम्मानित किया।

भुबन बादायकर की खुशी का अब ठिकाना नहीं है। अब उनकी जो शिकायते थी वो भी दूर हो गई है। अब उन्हें दिल्ली, मुंबई और बांग्लादेश से ढेरों ऑफर भी आ रहे हैं। आपको बता दें, भुबन ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का दुख जाहिर किया था कि उन्होंने एक म्यूजिक स्टूडियो के साथ गाना शूट किया था। जिसके लिए पहले उनके साथ एक एग्रीमेंट भी हुआ था। उन्हें कहा गया खि उन्हें पैसे दिए जाएंगे, लेकिन उन्हें रिकॉर्डिंग के पैसे नहीं मिले। भुबन का कहना है कि लोग उनके सॉन्ग और वीडियो शूट करके चले जाते हैं पर उन्हें उनका हक नहीं देते।

उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, लोग मांग करने लगे कि भुबन को उनका हक, उनकी रॉयल्टी दी जाए। इतना ही नहीं भुबन के गांव वालों ने बाहर से आने वाले लोगों पर भुबन से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी, क्योंकि उनका मानना है कि भुबन का शोषण किया जा रहा है। लोग आकर वीडियो बनाते हैं और पैसे दिए बिना ही चले जाते हैं।

मगर आपको बता दें, इस बार अब उसी म्यूजिक स्टूडियो ने भुबन बादायकर को लाखों रुपये दिए हैं, जिसने भुबन बादायकर के साथ 'काचा बादाम' गाने का रीमिक्स वर्जन रिकॉर्ड किया था। गुरुवार को Godhulibela Music' ने भुबन बादायकर को 3 लाख रुपये दिए और उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है।


Godhulibela Music के गोपाल घोष ने बताया, 'हमने भुबन दा के साथ 3 लाख रुपये की डील की है। हमने उन्हें 1.5 लाख रुपये पहले ही दे दिए हैं। बाकी बचे पैसे उन्हें अगले हफ्ते मिल जाएंगे।' तो वहीं पैसे मिलने के बाद भुबन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने ईटाम्स को दिए अपने इंटरव्यू में बताया,'लोग अब मेरे गाने पर डांस कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि मैं सिलेब्रिटी बन गया हूं। अबसे मुझे मूंगफली नहीं बेचनी पड़ेगी। अब अगर मैं मूंगफली (कच्चा बादाम) बेचने की कोशिश भी करूं तो कोई मुझसे नहीं खरीदेगा। बल्कि सब मुझसे गाना गाने की फरमाइश करेंगे। अगर मेरा गाना मुझे लोगों तक ले जा सकता है तो फिर म्यूजिक पर ही फोकस करना चाहिए। अब मैं ज्यादा से ज्यादा वायरल सॉन्ग बनाना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें: जब बप्पी लहरी को अपनी पहचान साबित करने के लिए कोट खोलकर दिखाना पड़ा था अपना सोना

आपको बता दें, भुबन का सपना था कि वो एक सिंगर बनें, पर आर्थिक दिक्कतों के कारण उन पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। जिसके बाद उन्हें अपने इस सपने को छोड़ना पड़ गया। मगर अब परिस्थितियां बदल गई हैं, अब वो अपने सपने को साकार करेंगे।

यह भी पढ़ें: स्कूल में न 'जय माता दी' का दुपट्टा चलेगा, न ही बुर्का, करें वर्दी का सम्मान : हिजाब विवाद पर कंगना रनौत