26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल देव की अनदेखी तस्वीर हुई लीक, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रेंड

कपिल देव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस फोटो में कपिल देव ....

2 min read
Google source verification
Kapil Dev Unseen picture viral on social media

Kapil Dev Unseen picture viral on social media

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपकमिंग मूवी '83' की शूटिंग में बिजी हैं। रणवीर यह फिल्म कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है। पिछले दिनों रणवीर सिंह का पहला कपिल देव लुक सामने आया, जिसमें वह हुबहु कपिल देव की तरह नजर आए। अब कपिल देव एक एक तस्वीर के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।

कपिल देव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस फोटो में कपिल देव लाल रंग की टी-शर्ट और रेड, ब्लू और व्हाइट कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फॉर्मल शूज पहने हैं और गले में ब्लू कलर के सनग्लासेज लटका हुआ हैं। इस तस्वीर को एक्टर शरीब हाशमी ने शेयर की है। फोटो के कैप्शन में शरीब ने लिखा, 'रणवीर सिंह की बायोपिक के लिए तैयारी करते हुए कपिल देव।'एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे कहते है खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदल लेता है आज यकीन हो गया।'

बता दें कि रणवीर सिंह अपने कूल, अतरंगी और फंकी कपड़े पहनने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में ये बताया था कि इस तरह के कपड़े पहनने की प्रेरणा उनके पिता से मिली थी। रणवीर अपने इस डिफरेंट ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी शादी में भी कुछ मौकों पर अतरंगी पोशाकें पहनी थीं।