
मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर केके मेनन अपनी आने वाली फिल्म "हैदर" में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज हैदर नामक एक फिल्म बना रहे है।
फिल्म की कहानी शेक्सपियर के मशहूर नाटक हेमलेट पर आधारित है। विशाल इसके पहले भी शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ पर मकबूल और ओथेलो पर ओमकारा जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है।
बताया जाता है कि हैदर में केके मेनन का किरदार हेमलेट के दुष्टचाचा से प्रेरित होगा हालांकि केके मेनन का कहना है कि उनका किरदार मूल किरदार से अधिक रोमांचित करने वाला होगा।
बताया जाता है कि फिल्म 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की भी मुख्य भूमिकाए है। यह फिल्म 27 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
