6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

अर्जुन कपूर-तब्बू की एक हड्डी और सात कुत्ते का मोशन पोस्टर जारी, दमदार लुक में दिखे एक्टर

Kuttey Motion Poster Out : अर्जुन कपूर और तब्बू की मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'कुत्ते' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। दमदार डायलॉग और एक्शन सीन से भरपूर फिल्म के पोस्टर में सभी कलाकार एक्शन रोल में दिख रहे हैं। फिल्म 13 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 17, 2022

kuttey_motion_poster_out.jpg

Kuttey Motion Poster Out

Kuttey Motion Poster Out : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उनकी मच अवेटेड फिल्म 'कुत्ते' का मोशन पोस्टर (Kuttey Motion Poster) जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलेगा। दमदार डायलॉग और एक्शन सीन से भरपूर इस फिल्म के पोस्टर में अर्जुन के अलावा, एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और राधिका मदान (Radhika Madan) समेत कई बड़े कलाकार मेन भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। 'कुत्ते' के साथ खास बात यह भी है कि यह विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की डायरेक्टोरियल फिल्म है।

एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Arjun Kapoor Instagram) पर 'कुत्ते' का मोशन पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का पहला लुक जारी करने के साथ ही अर्जुन कपूर ने कैप्शन दिया, 'एक हड्डी और 7 कुत्ते। #Kuttey 13 जनवरी को सिनेमाघरों में।' फिल्म के फर्स्ट लुक में एक-एक डायलॉग के साथ कैरेक्टर्स के बारे में बताया गया है। दरअसल, क्लिप में अर्जुन कपूर का किरदार उनके वॉइस ओवर के जरिये दिखाया गया है, जो कहता है 'गोलियां सर पे मारदे, मैटर खत्म।' तब्बू फिल्म में पुलिस के रोल में हैं। वीडियो में उनके करिदार को 'शेर भूखा हो तो क्या जहर खालेगा?' से परिचय किया गया है।

इसके अलावा दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह कहते के पोस्टर के साथ ही डायलॉग दिया गया है, 'मुंह मांगा दाम दूंगा उसे उड़ाने का।' खून से लथपथ चेहरे के साथ कोंकणा सेन की एंट्री होती है 'बकरी हम, कुत्ता तू और शेर तेरा मालिक' डायलॉग के साथ। राधिका मदान को गन लिए दिखाया गया। बता दें कि फिल्म में कुमुद मिश्रा भी हैं। फर्स्ट लुक में उनके कैरेक्टर को दिखाए जाने पर वॉइस ओवर ने कहा, 'पापड़, उंदी और थेपला खिला-खिला के तेल और नैचुरल गैस में टॉयलेट खोल दिया है पेट में। इसे तो मैं उड़ाऊंगा।'

बता दें कि कुत्ते फिल्म 13 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। फर्स्ट लुक को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई है। वहीं अर्जुन कपूर से उम्मीदें बंध गई हैं। यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि ये फिल्म अर्जुन के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। वहीं तब्बू की भी जमकर तारीफ की जा रही है। 'कुत्ते' आसमान भारद्वाज की पहली डायरेक्टोरियल मूवी है। इससे पहले उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सात खून माफ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।

यह भी पढ़े - साल 2023 में इन बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल बॉक्स आफिस पर मचाएंगे धमाल

यह भी पढ़े - देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर की शादी की अनदेखी वीडियो, ट्रोलर्स बोले- एक और लव जिहाद