18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पति के साथ कुछ ऐसा करती नजर आएंगी मैरी कॉम

 मुक्केबाजी में पांच बार विश्व विजेता का खिताब जीतने वाली एम.सी. मेरी कॉम अपने पति के साथ बॉक्सिंग की जगह कुछ और करती नजर आने वाली हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

aishwarya awasthi

Mar 14, 2015

मुक्केबाजी में पांच बार विश्व विजेता का खिताब जीतने वाली एम.सी. मेरी कॉम अपने पति के साथ बॉक्सिंग की जगह कुछ और करती नजर आने वाली हैं। मैरी और उनके पति ओंलर नृत्य आधारित रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में शिरकत कर सकते हैं।

चैनल के एक सूत्र ने बताया, ''रियलिटी शो 'नच बलिए' के लिए मेरी कोम से संपर्क किया गया है। उनसे बात चल रही है। हम मेरी कोम के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

'नच बलिए' पहले कलाकारों और संगीतकारों से ही जुड़ा था, लेकिन सातवें सत्र से इसमें अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी लिया जा रहा है।
वहीं मैरी ने अभी इस बात से इंकार किया है।

बहरहाल, मुक्केबाजी का जादू दिखा चुकीं मेरी कॉम को उनके पति के साथ डांस फ्लोर पर देखना दिलचस्प होगा। वहीं सुनने में यह भी आया है कि इस बार नच बलिए की जज प्रियंका होंगी ।

अगर मैरी शो में हिस्सा लेती हैं तो और भी मजे की बात होगी क्योंकि प्रियंका पिछले साल मैरी के जीवन पर बनी फिल्म में काम कर चुकी हैं। ऐसे में वह उनको कैसे जज करेंगी ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें

image