फिल्म अभिनेता हासन कमल एक बार फिर विवादों मेंं आ गए हैं। उनकी आने वाली तमिल फिल्म उत्तमा 'विलेन'के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद(वीएचपी) ने मोर्चा खोल दिया है।
यही नहीं एक मुस्लिम संगठन ने भी फिल्म के विरोध में सुर से सुर मिलाते हुए वीएचपी को समर्थन दे दिया है।
इंडियन नेशनल लीग नाम के इस संगठन ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कमल हासन के खिलाफ कार्रवाई की मांंग की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इंडियन नेशनल लीग के सचिव एम नजीर ने चेन्नई में पुलिस कमिश्रर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा कि कमल हासन ने अपनी पिछली फिल्म विश्वरूपम में मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत की थी और इस बार भी वह अपनी अगली फिल्म उत्तमा विलेन में हिंदुओंं के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हासन विवाद पैैदा कर अपनी फिल्मोंं के लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 8 अप्रैल को वीएचपी ने पुलिस कमिश्रर को ज्ञापन देकर इस फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की थी और दावा किया था इस फिल्म में भगवान विष्णु के अवतारों की आलोचना की गई है।