27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निष्ठा शर्मा बनी ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ की विजेता, इनाम में मिले पैसे से अपने पापा का इलाज कराएंगी

आपको बता दें कि निष्ठा के पिता के एक पैर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की इस जीत में उन्होंने अपना सपना पूरा किया। निष्ठा इस पैसे से पापा का इलाज कराएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Oct 24, 2016

Nishtha Sharma

Nishtha Sharma

एंड टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' का ख़िताब निष्ठा शर्मा ने जीता है। निष्ठा ने यह ख़िताब अपने माता-पिता और अपनी कोच को समर्पित किया है। निष्ठा कोच नीति मोहन की टीम से हैं।

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली निष्ठा के साथ ही फिनाले के टॉप थ्री में पूजा और काव्य आई थीं। लेकिन निष्ठा को सबसे अधिक वोट्स मिले। प्राइज़ मनी के रूप में निष्ठा को 25 लाख की राशि दी गई है।

आपको बता दें कि निष्ठा के पिता के एक पैर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की इस जीत में उन्होंने अपना सपना पूरा किया। निष्ठा इस पैसे से पापा का इलाज कराएगी।