
Nishtha Sharma
एंड टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' का ख़िताब निष्ठा शर्मा ने जीता है। निष्ठा ने यह ख़िताब अपने माता-पिता और अपनी कोच को समर्पित किया है। निष्ठा कोच नीति मोहन की टीम से हैं।
उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली निष्ठा के साथ ही फिनाले के टॉप थ्री में पूजा और काव्य आई थीं। लेकिन निष्ठा को सबसे अधिक वोट्स मिले। प्राइज़ मनी के रूप में निष्ठा को 25 लाख की राशि दी गई है।
आपको बता दें कि निष्ठा के पिता के एक पैर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की इस जीत में उन्होंने अपना सपना पूरा किया। निष्ठा इस पैसे से पापा का इलाज कराएगी।
Published on:
24 Oct 2016 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
