
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अब भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। फैंस भी इस बात को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट किस शो या फिल्म में नजर आने वाला है। इस बीच एकता कपूर के फेमस शो 'नागिन' का 7वां सीजन (Naagin 7) काफी चर्चा में है। जिसकी लीड एक्ट्रेस के लिए पिछले काफी समय से प्रिंयका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का नाम सामने आ रहा है। कोई कह रहा है कि सुंबुल नई नागिन होंगी तो कोई प्रियंका को नई नागिन बता रहा है।
दरअसल, जब से एकता कपूर ने बिग बॉस 16 के हाउस में एंट्री करके कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लिया है तब से ही 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस के लिए शो के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अब सच्चाई सामने आई है कि ना तो प्रियंका ना ही सुम्बुल, बल्कि ये रोल तो किसी और को ही मिलने वाला है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हाल ही में सुंबुल ने साफ कहा कि उन्हें नागिन शो करने में कम दिलचस्पी है, क्योंकि टीवी की इमली को लगता है कि ये रोल करने के लिए वो अभी काफी छोटी हैं।
यह भी पढ़े - पैपाराजी के सामने राखी सावंत ने खुद को मारे थप्पड़, रोते हुए बोलीं- फ्रिज में जाते जाते बची हूं
वहीं जबग सुंबुल से नई नागिन के लिए प्रियंका के बारे में पूछा गया कि क्या एकता कपूर, प्रियंका को ये किरदार देने वाली हैं। तो सुम्बुल ने कहा कि हां वो ही इस भूमिका के लिए अच्छी होंगी और यह उनपर ये रोल काफी सूट होता है। लेकिन अब पता चला है कि प्रियंका बॉलीवुड में कुछ ऑफर पाकर बहुत खुश हैं। वो शायद ही अभी टीवी की दुनिया में कदम रखें।
वहीं दूसरी ओर खबर है कि एकता कपूर नागिन 7 में अपनी प्लानिंग को फिर से बदल रही हैं, वह एक नए चेहरे और नई योजनाओं के साथ कुछ प्लान बना रही है और ये सही समय नहीं है कुछ भी बताने के लिए। एकता कपूर चाहती हैं कि लोग नागिन 7 को लेकर उत्साहित हो लेकिन अभी इस सुपरनैचुरल शो को लेकर लोग ज्यादा एक्साइटेड नहीं है। इसलिए उन्होंने इसे दिलचस्प बनाने का फैसला किया है ताकि दर्शक खुद ही इसकी तरफ खींचे चले आएं।
Published on:
23 Feb 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
