अपने बचपन के दोस्त, संजय चक्रबर्ती से, 15 साल पहले शादी के बंधन में बंधी रितुपर्णा बताती हैं कि उनके पति सिंगापुर में रहते हैं और वहीं बिजनेस करते हैं। यही कारण है कि उन्हें अपना समय कोलकाता, मुंबई और सिंगापुर के बीच बांट के रखना पड़ता है ताकि वह अपने काम और परिवार के बीच एक सामंजस्य बना कर रख सकें। इस बीच उन्हें अपने 10 साल के बेटे अनकन और बेटी (4) रिशोना का भी पूरा ध्यान रखना होता है।