
padmaavat
संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे ज्यादा विवादित फिल्म बन चुकी पद्मावत के लिए अब जाकर अच्छी खबर आई है। काफी समय से इस फिल्म पर जिस तरह का हंगामा चल रहा था अब उसी की बदौलत ये फिल्म तगड़ी कमाई करने जा रही है। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और फिल्म की ADVANCE BOOKING भी शुरु हो चुकी है। अभी तक जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है उससे माना जा रहा है कि फिल्म काफी अच्छी कमाई करेगी।
बता दें कि इंटरनेट पर फिल्म की ADVANCE BOOKING शुरु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कुछ बड़े शहरों में तो अभी से कई शो हाउसफुल हो चुके है तो कुछ फुल होने के करीब है। फिल्म को विवाद के कारण इतनी ज्यादा PUBLICITY मिल चुकी है कि सभी इस फिल्म को देखने के इच्छुक है।
माना जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग के साथ ही हंगामें होने के पूरे चांसस है लेकिन उसके बावजूद लोग इस फिल्म को देखना चाहते है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है कि इतने महीनों से हंगामा हो रहा है। बता दें कि करणी सेना ने साफ कर दिया है कि फिल्म के रिलीज के साथ ही देश में कर्फ्यू लगेगा। कुछ जगह तो हिंसा भी शुरु हो चुकी है।
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करणी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मवती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होना था।
Updated on:
24 Jan 2018 10:29 am
Published on:
22 Jan 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
