3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PS 2 Box Office Collection : ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेल्वन 2 का दुनियाभर में बजा डंका, बनाया नया रिकॉर्ड

PS 2 Box Office Collection Day 4 : मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन’ सेल्वन 2 की धांसू कमाई लगातार जारी है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही वर्ल्ड वाइड कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 02, 2023

ponniyin_selvan_2_box_office_collection_day_4_aishwarya_rai_chiyan_vikram_film_crossed_200_crore_magical_worldwide_collection.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyan Vikram) की हालिया रिलीज हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) ने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजा दिया है। फिल्म ने 28 अप्रैल को दुनियाभर में दस्तक दी थी। आज 'पीएस 2' (PS 2) को रिलीज हुए चौथा दिन हो गया है, चार दिनों के भीतर वर्ल्ड वाइड कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मल्टी स्टारकास्ट ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। दर्शकों भी फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि पीएस 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को रिलीज के बाद से ही क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिल रहा है। चोल साम्राज्य के इतिहास को दिखाती इस फिल्म के पहले पार्ट ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब दूसरे पार्ट को लोग पहले से भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस सीक्वल में इमोशनल कनेक्ट ज्यादा है।

पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज होने के बाद से दुनियाभर में छाई हुई है। यही वजह है कि इसने वर्ल्ड वाइड वॉक्स ऑफिस पर मैजिकल 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएस 2 को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई पहली फिल्म पीएस 1 को इस माइल्स स्टोन को पार करने में 3 दिन लगे थे।

यह भी पढ़े - डंकी के सेट से शाहरुख-तापसी की फोटो लीक, डैशिंग लुक में दिखे किंग खान

वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें रिपोर्ट के मुताबिक, पीएस 2 ने पहले दिन ही करीब 24 करोड़ कमाए थे। जबकि दूसरे दिन 26.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 30.3 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं अब चौथे दिन सोमवार को इसने 24.52 करोड़ रुपये बटोरे। इसी के साथ पीरियड सागा की कुल कमाई 100 करोड़ से ज्यादा यानी 105.02 करोड़ रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम के अलावा कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं।

यह भी पढ़े - सलमान खान ने पठान की सफलता का क्रेडिट लेने से किया इंकार, शाहरुख खान के लिए कही बड़ी बात