24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिल के बच्चे की मां बनने वाली थीं राखी सावंत, मिसकैरेज पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

Rakhi Sawant on her Miscarriage : राखी सावंत ने पहली बार अपने मिसकैरेज पर दर्द बयां किया है। उन्होंने अपने पति आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही कई झकझोर देने वाले खुलासे भी किए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 18, 2023

rakhi_sawant_talks_about_her_pregnancy_and_miscarriage_blamed_adil_khan_durrani_tanu_chande.jpg

टीवी की कंट्रोवर्शी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। इस समय उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) जेल में हैं। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस आदिल को लेकर नए-नए खुलासे करती रहती हैं। 'बिग बॉस मराठी सीजन 4' (Bigg Boss Marathi Season 4) से निकलने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जिसपर राखी ने उस समय कुछ भी कहने से मना कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। साथ ही उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।


दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी सावंत (Rakhi Sawant Pregnancy) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनका मिसकैरेज हो गया था। राखी ने बताया, 'बिग बॉस मराठी से बाहर के आने के बाद मेरी मां अस्पताल में भर्ती थीं, फिर उनका निधन हो गया। इसके बाद आदिल ने शादी को लेकर मना किया तो उसी के बाद से मेरी ब्लीडिंग शुरू हो गई थी और मिसकैरेज हो गया था।'

यह भी पढ़े - राखी सावंत के आरोपों पर तनु चंदेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया अपने और आदिल के रिश्ते का सच

राखी ने आगे कहा बताया, 'मेरा इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ, मिसकैरेज के बाद आदिल ने सबके सामने बताने से मना किया था। ऑपरेशन के बाद मेरे डॉक्टर ने आदिल को कहा था कि अभी तीन महीने तक आप फिजिकल रिलेशन नहीं बना सकते हैं, लेकिन आदिल नहीं माने उन्होंने 10 दिन बाद ही शुरू कर दिया था, उसके बाद मैं प्रेग्नेंट हो गई थी। राखी ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था अगर ऐसा होता है तो आपकी जान को खतरा है। जब मैं मराठी बिग बॉस में थी, उस दौरान मैं प्रेग्नेंट थीं और आदिल के बच्चे की मां बनने वाली थी, मैंने वहां भी यह बात बताई थी।'


जाहिर है कि राखी जब बिग बॉस मराठी में थीं उस दौरान उन्होंने घरवालों से अपनी प्रेग्नेंसी वाली बात बताई थी। हालांकि घर में उनकी इस बात पर किसी कंटेस्टेंट ने विश्वास नहीं किया था। गौरतलब है कि राखी और आदिल ने पिछले साल गुपचुप निकाह कर लिया था। हाल ही में उन्होंने पति आदिल पर मारपीट, चीटिंग और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है। राखी ने इस मामले में सबूत भी पेश किए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई भी की। इस वक्त आदिल पुलिस कस्टडी में हैं।

यह भी पढ़े - आदिल के जेल जाते ही जानी दुश्मन बनीं सहेली, राखी-शर्लिन की दोस्ती पर ट्रोलर्स बोले- सब नौटंकी