
Latest Bollywood News: ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने बचपन में ही एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था। कम समय में ही अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में एक गोल-मटोल सी बच्ची नजर आ रही है।
क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पा रहे हैं या नहीं?
फोटो में इस छोटी सी बच्ची को देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल है कि आखिर यह कौन एक्ट्रेस है? क्योंकि गोल-मटोल ये बच्ची अब काफी फिट हो चुकी है। क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पा रहे हैं या नहीं? अगर नहीं पहचान पा रहे तो कोई बात नहीं। हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे।
फोटो में लाल रंग का टी-शर्ट पहने दिख रही ये बच्ची असल में कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने किस्मत से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी डेब्यू फिल्म से ही ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया। फैंस इस एक्ट्रेस के अभिनय के साथ ही खूबसूरती के भी मुरीद हैं।
नेशनल क्रश के नाम से जानी जाती हैं ये एक्ट्रेस
फोटो में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं, बल्कि 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना हैं। लाखों नहीं करोड़ो में है इनके फैंस। फैंस रश्मिका की खूबसूरती और अभिनय के कायल हैं। जिस वजह से सोशल मीडिया ने रश्मिका मंदाना को 'नेशनल क्रश' का नाम भी दे डाला था।
किरिक पार्टी में रश्मिका के अभिनय की काफी तारीफ हुई
एक्ट्रेस रश्मिका ने साल 2016 में फिल्म 'किरिक पार्टी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। किरिक पार्टी में रश्मिका के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। कहा जाता है कि इसी दौरान फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस अपने को-स्टार रक्षित शेट्टी के साथ प्यार में पड़ गई थी।
नेशनल क्रश की टूट गई थी सगाई
कुछ समय की जान- पहचान के बाद ही कपल ने सगाई कर ली थी। लेकिन दोनों का ये रिश्ता मुकम्मल न हो सका और कुछ समय बाद ही दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। रश्मिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद पिछले साल बॉलीवुड में अपना पांव जमाया। वह अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता संग फिल्म 'गुडबाय' और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'मिशन मजनू' में नजर आई थीं। अब इस साल 11 अगस्त को रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज होने जा रही है।
Updated on:
22 Jun 2023 08:59 pm
Published on:
22 Jun 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
