
शहर की लड़की रवीना बोलीं, इस नेक पहल को मेरा हमेशा सपोर्ट रहेगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल में अंवायिन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन को अपना सहयोग करती हुई दिखाई दी। अंवायिन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन 28 जनवरी, 2023 को होने वाला है। इस अल्ट्रा रन का उद्देश्य दुर्लभ-एक सींग वाले गैंडों के लिए समर्थन व्यक्त करना है। रवीना कहती हैं ये समझना जरूरी है कि जीवन का मूल आधार सह-अस्तित्व में ही है। अगर आप जंगल के आर-पार roads बनाते हैं, तो ये जरूरी है कि वहाँ एक घेरा बनाया जाए, ताकि पशुओं की रक्षा हो सके। काज़ीरंगा अल्ट्रा रन की ये पहल निशिकान्त दास द्वारा राइनो के रख-रखाव के लिए ली गयी है। इस नेक पहल को मेरा हमेशा सपोर्ट रहेगा।
असम में अब तक का ये पहला अल्ट्रा-रन होगा, जो चार श्रेणी में बटा है। धावकों के चयन के लिए श्रेणियाँ - 52 KM ,26 KM, 14 KM और 5 KM। ये अल्ट्रा रन शुरू होगी एक यह पगडंडी से, प्राचीन ग्रामीण सेटिंग्स, धान के खेतों और चाय बागानों के बीच से, जो उन्हें बनाने का वादा करते हैं जो शहर के समकक्ष कम रोमांचक दिखते हैं।
सरकार और फाउंडेशन के अथक प्रयासों के कारण पिछले एक दशक में गैंडों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। इस अल्ट्रा रन के माध्यम से जो राशि आएगी, उसका एक अहम हिस्सा काजीरंगा गैंडों के संरक्षण के लिए दिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, अन्वायिन्स के संस्थापक और सीईओ निशिकांत दास ने कहा, अल्ट्रा रन का उद्देश्य न केवल गैंडों के संरक्षण में योगदान देना है, बल्कि पूर्वोत्तर भारत के लिए हमारे इस गहरे अध्ययन की एक पहल है कि हम उसकी प्राकृतिक सुंदरता और देश की असाधारण सामाजिक-सांस्कृतिक प्रथाओं की भूमि को विकसित करने में कुछ सहयोग कर पाए।
Published on:
22 Dec 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
