6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर पर बॉलीवुड के मीम के साथ वेलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, आज मनाया जा रहा है रोज डे

वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो गया है और रोज डे पहला दिन है जब आप अपने पार्टनर के लिए अपने प्यार को स्वीकार करते हैं। क्या आपको अपने कॉलेज के दिन याद हैं जब यह प्रतियोगिता होती थी कि सबसे ज्यादा गुलाब किसे मिले?

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 07, 2022

ट्विटर पर बॉलीवुड के मीम के साथ वेलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, आज मनाया जा रहा है रोज डे

ट्विटर पर बॉलीवुड के मीम के साथ वेलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, आज मनाया जा रहा है रोज डे

साल के सबसे प्यार भरे दिन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जोड़े वेलेंटाइन डे पर एक-दूसरे को प्रपोज करने से पहले पूरे हफ्ते जश्न मनाते हैं। दिलों का आदान-प्रदान एक हफ्ते पहले होता है, जिसकी शुरुआत रोज डे, हग डे, चॉकलेट डे, किस डे आदि से होती है।

लवबर्ड्स इस हफ्ते का इंतजार बहुत दिनों से ही करने लगते हैं। तो वहीं सिंगल्स के पास वेलेंटाइन वीक मनाने का अपना तरीका है। इस हफ्ते जहां रिलेशन में रह रहा व्यक्ति पूरे सप्ताह अपनी जेब खाली करते दिखाई देंगे, वहीं महीने के अंत में सिंगल लड़कें खुश हो जाएगें जब वो अपने बटुए को देखेंगे, जो शायद उनके लिए एक बहुत अच्छा एहसास की तरह होगा।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छिड़ा घमासान, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि में दुआ के बाद फूंका या थूका?

हर साल सिंगल लड़के और लड़कियां अकेले वैलेंटाइन वीक को मनाने का एक अलग तरीका भी ढूंठ लेते हैं और इस बार उन्होंने ट्विटर पर मीम के साथ हफ्ते के साथ शुरु कर दिया है जो उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यहाँ कुछ बॉलीवुड मीम्स हैं जो एक जोड़े पर फिट बैठता हैं तो वहीं सिंगल लोग इसे पढ़ कर अपना दिन बना सकते हैं।

बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो हमें कभी भी हंसा सकती हैं। अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से एक रहे हैं जिनके डायलॉग और फिल्में अभी भी हमारे फेवरेट में से एक हैं। फैमिली बॉन्डिंग सेशन और भाई-बहनों के साथ मूवी नाइट में, बॉलीवुड कॉमेडी जैसे हेरा फेरी, वेलकम, हंगामा, हलचुल, गोलमाल और कई ऐसी फिल्में हैं जो हमेशा सबसे अच्छी और सबकी पसंद होती हैं। उस जमाने में इन फिल्मों का इतना क्रेज था कि अब भी इनसे बने मीम्स हमे हँसाने में कामयाब हो जाते हैं। चलिए देखते हैं कुछ और मीम्स।