3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है रोशनी वालिया,जिनकी फिल्म की Cannes Film Festival में होगी स्क्रीनिंग

टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। क्योकि इस साल उनकी 2019 में रिलीज हुई फिल्म “आई एम बन्नी’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में शामिल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 06, 2021

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

नई दिल्ली। हर साल मई के महीने में शुरू होने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल विश्व का सबसे सम्मानजनक फिल्मोत्सव होता है लेकिन इस साल यह फिल्मोत्सव 6 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में किसी कलाकार को जगह मिलना बड़े ही गर्व की बात होती है। और इस तरह का मौका टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया को मिला है, जो छोटे पर्दे पर आने वाले शो 'तारा फ्रॉम सतारा' में लीड किरदार में नजर आ चुकी हैं।

टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। क्योंकि इस साल उनकी 2019 में रिलीज हुई फिल्म “आई एम बन्नी’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में शामिल किया जा रहा है। एक्ट्रेस इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट हुई है।

कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग से खुश हैं रोशनी वालिया

रोशनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए बताया है कि वो अभी इस बात पर यकीन नही कर पा रही है कि मेरी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट हुई है। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मौका है लेकन पैनडेमिक की वजह से मिस हो गया है।

20 सितंबर, 2001 जन्मीं रोशनी वालिया ने टीवी पर कई शोज किए है जिसमें उन्होंने अपने शानदार अभिनय से फैंस के दिलों में जगह बनाई हैं।साल 2014 में वो टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं।

फिल्मों के साथ साथ वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं।

रोशनी वालिया ने टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में शानदार काम करने के साथ शो 'रिंगा रिंगा रोजेस' में नजर आईं हैं।इसके अलावा रोशनी ने कई फिल्मों में भी काम किया हैं। जिनमें से 'माय फ्रेंड गणेशा-3' और 'मछली जल की रानी है' में नजर आई थीं।