सलमान ने कहा, 'हमारी तरफ से कोई रणनीति नहीं होती। फिल्म की टीम हमें प्रचार करने जाने के लिए कहती है और हम यह करते हैं। पहले सिर्फ आकाशवाणी और दूरदर्शन था, तो फिल्म का प्रचार करना आसान था। प्रचार करने में महज एक घंटा लगता था। लेकिन अब कई चैनल तथा अखबार हैं। यदि एक को भी छोड़ते हैं तो वे नकारात्मक खबरें दिखाने लगते हैं। इसलिए हम हर जगह जाने तथा फिल्म और इसकी कहानी के बारे में लोगों को बताने की कोशिश करते हैं।Ó