
Pulwama revenge
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पुलवामा का बदला देते हुए पीआके में घुसकर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। पूरे देश ने भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम किया। अब इस पर फिल्म बनने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, टी-सीरीज के भूषण कुमार, प्रोड्यूसर महावीर जैन और फिल्ममेकर अभिषेक कपूर इस मुद्दे पर फिल्म बनाने वाले हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह प्रोजेक्ट अभी रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेज में है और फिल्म इस साल के मध्य में फ्लोर पर आने की संभावना है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट मेकर्स की तरफ से भारतीय वायुसेना को सलाम करने और सम्मान देने की एक कोशिश है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म से जो लाभ होगा, उसका एक बड़ा हिस्सा सशस्त्र बल कल्याण कोष में जाएगा।
फिल्म की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कई बड़े स्टार्स ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं फिल्म के टाइटल के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में भी संपर्क किया गया है। जिसमें बालाकोट, पुलवामा: द डेडली अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, वॉर रूम, हिंदुस्तान हमारा है और हाउ इज द जोश? जैसे टाइटल शामिल हैं।
Published on:
04 Mar 2019 05:28 pm

बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
