30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान विवाद के बीच इस देश में चला शाहरुख खान का जादू, छप्पर फाड़ हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग

Pathaan Advance Booking : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग छप्पर फाड़ होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 30, 2022

shahrukh_khan_deepika_padukone_film_pathaan_going_houseful_in_advance_booking_in_germany_amid__controversy.jpg

Pathaan Advance Booking

Pathaan Controversy : बस एक दिन और साल 2023 दस्तक देने वाला है। नया साल आने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है। सभी की निगाहें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर टिकी हैं। जाहिर है कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म से शाहरुख लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभी से इसका बज बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर कई विवाद भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोगों को फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Song) में दीपिका का भगवा रंग की बिकिनी (Saffron Bikini Controversy) में डांस करना पसंद नहीं आ रहा है। इन सभी बातों के बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan New Movies) की 'पठान' (Pathaan) को लेकर जर्मनी में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। यहां 28 दिसंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। जिस तरह से जर्मनी के लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता है, उसे देखकर इंडस्ट्री और ट्रेड एक्सपर्ट में खुशी की लहर दौड़ गई है। छप्पर फाड़ हो रही एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि 'पठान' एक हॉट प्रोडक्ट है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी फिल्म को लेकर ऐसा ही रिएक्शन आएगा। यहां भी फिल्म की एडवांस बुकिंग हाउसफुल जाएगी।

यह भी पढ़े - ऐश्वर्या राय बच्चन PS-2 के साथ सलमान खान को देंगी कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफ़िस पर होगा महासंग्राम

बता दें कि जर्मनी में 'पठान' (Pathaan) के थिएटर की बुकिंग के स्क्रीनशॉट बीती रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जर्मनी के मल्टीप्लेक्स चेन की वेबसाइट पर एक नजर डाल तो पता चला कि फिल्म की टिकट बिक्री शुरू कर दी है। बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेन बैंक में 7 थिएटरों में बुधवार, 25 जनवरी को 'पठान' के शो लगभग फुल हैं। जर्मनी का रिएक्शन देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही दूसरे देशों में भी टिकट की बिक्री शुरू की जा सकती है।

बता दें कि, शाहरुख खान की 'पठान' (Shah Rukh Khan Pathaan) की भारत में एडवांस बुकिंग जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। कहने की जरूरत नहीं है कि पठान से बॉक्स ऑफिस का सूखा दूर होने की उम्मीद की जा रही है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - साल की डिजास्टर फिल्म बनने वाली है रणवीर सिंह की सर्कस, दृश्यम-अतवार ने बनाया ये रिकॉर्ड