मनोरंजन

सलमान खान को रिप्लेस करने जा रही है ये स्टार, बिग बॉस में जबरदस्त होगा ये वीकेंड का वार

बिग बॉस 15 को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान मौजूद नहीं रहेंगे। दरअसल  दबंग खान अपने एक इवेंट के चलते सऊदी अरब जा रहे हैं। यहीं वजह है कि इस हफ्ते उनकी मौजूदगी पर  बातें हो रही है।

2 min read
salman khan

पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस अपने 15 सीजन में है। कई सालों से इस शो ने खूब सुर्खियां बटोरी। रियालिटी शो होने के चलते यहां ऑडियंस को सेलेब्स की रियल लाइफ देखने का मौका मिलती है। यहीं वजह है कि इस शो को दर्शकों का बेहद प्यार मिलता रहा है। हालांकि पिछले कुछ वक्त से इस सीजन को वो पॉपुलारिटी नहीं मिल पा रही है जो इसके मेकर्स ने उम्मीद की थी। जी हां इसी के चलते इस सीजन की टीआरपी वो नहीं जो पहले हुआ करती थी।


इसी के चलते शो के मेकर्स इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे इसे फिर से उसी लेवल पर लाया जा सके। यह तो हम सभी जानते हैं कि दबंग खान पिछले कई सालों से इस शो को बेहतरीन तरीके से होस्ट करते आए है। ऑडियन्स भी उनके स्टाइल को काफी पसंद करती है। इसी बीच बिग बॉस 15 को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। खबर है कि जल्द ही शहनाज गिल बिग बॉस 15 को होस्ट करने वाली हैं। ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते शहनाज गिल दबंग खान की जगह लेंगी।

दरअसल मिस्टर दबंग खान हर साल अपना एक शो करते हैं, जिसका नाम है दबंग। यह शो इंडिया से बाहर होता है। हर साल की तरह इस साल भी वह इस इवेंट के लिए देश से बाहर जा रहे हैं, जिसके चलते वो इस वीकेंड के वार के लिए शो पर मौजूद नहीं होंगे। इसी क्रम में शहनाज गिल एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
हालांकि अभी तक इस बात पर न तो शो के मेकर्स ने मुहर लगाई है और न ही खुद शहनाज गिल ने कुछ कहा है।


वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में शहनाज गिल की फिल्म हौसला रख रिलीज हुई थी। बतौर एक्ट्रेस लोगों ने उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया था। इसके बाद शहनाज एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं। दरअसल यह म्यूजिक वीडियो उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को एक ट्रिब्यूट सॉन्ग था। दरअसल 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के चलते सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। शहनाज समेत पूरी इंडस्ट्री उनकी बेवक्त मौत से चौंक गई थीं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रहे थे, जिसमें शहनाज गिल भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थी।

Published on:
11 Dec 2021 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर