17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ का नया आरोप, प्रोड्यूसर पति छूते थे गलत तरीके से, दर्ज हुर्इ FIR

टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अभिनय कर चुकी अंगूरी भाभी यानी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Mar 25, 2017

टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अभिनय कर चुकी अंगूरी भाभी यानी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने निर्माता बेनिफर कोहली के पति संजय कोहली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआर्इआर दर्ज करार्इ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शिंदे ने मुंबर्इ के वालिव पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करार्इ है। इसमें शिल्पा ने बताया है कि संजय उन्हें गलत तरीके से छूते थे। साथ ही शिल्पा का आरोप है कि वे काॅम्प्रोमाइज करने के लिए कहते थे। साथ ही इस बारे में बताने पर शो से निकालने की भी धमकी देते थे।

शिल्पा को शो छोड़े काफी वक्त बीत चुका है। शिल्पा आैर बेनिफर का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि शिल्पा शिंदे पर बेनिफर ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपए का दावा किया था। वहीं बेनिफर की अपील के बाद मुंबर्इ में सिनेमा आैर टीवी कलाकारों के संगठन सिनेटा ने शिल्पा के काम करने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

वहीं शिल्पा ने बेनिफर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शो पर वापस लाैटने के लिए घर पर गुंडे भेजे थे। उधर, इस मामले में बेनिफर आैर संजय की प्रतिक्रिया सामने नहीं आर्इ है।

ये भी पढ़ें

image