
isani sharma
स्टार प्लस अपना नया टीवी शो 'हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें' लांच करने जा रहा है। यह शो 6 जून से सोमवार से शुक्रवार को स्टार प्लस पर 8.30 बजे से आएगा। इस शो के फीमेल लीड रोल में इशानी शर्मा होंगी तथा मेल लीड रोल में वरुण तुर्की को लिया गया है। गौरतलब है कि इस शो का टाइटल फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' के पॉपुलर सांग 'हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें, बोलो तो जिएं बोलो तो मर जाएं' से लिया गया है।
सीरियल में सुधीर पांडेय और आभा परमार वरुण के दादा-दादी को रोल में हैं तो वहीं सुजाता संघमित्रा और सप्तर्षि घोष वरुण केमाता-पिता बने हैं। 'मौका-मौका' फेम विशाल मल्होत्रा वरुण के भाई बने हैं, जबकि अविनाश सहिजवानी इशानी के पिता के किरदार में हैं।
रोमांटिक लव स्टोरी पर बेस्ड है शो
शो में पंजाबी लड़के वरुण और लड़की अनोखी (इशानी) की लव स्टोरी है। वरुण एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि लड़की अनोखी एक मिडल क्लास फैमिली से है जो कि वरुण के यहां अकाउंटेंट का काम करती है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। वरुण के दादा बने सुधीर पांडेय इस शो में फिजुलखर्ची के सख्त खिलाफ रहते हैं। वे हर बात पर अपने पोते वरुण को धमकाते रहते हैं। वरुण अपने दादा की हर बात मानता है। अनोखी वरुण के दादा को समझाती है कि इस तरह हर बात पर गुस्सा करना गलत होता है और इस तरह कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है।
इशानी शर्मा
Rajasthan patrika , com से बातचीत में इशानी शर्मा ने बताया मैं अपने पहले शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। मैं हमेशा से 'अनोखी' जैसा कैरेक्टर प्ले करना चाहती थी। यह रोल इशानी के जैसा ही है। जैसे इशानी अपने जीवन में समस्याओं से नहीं डरती, वैसे ही अनोखी उनको सामना करती है। मैं रोल मेरे निजी जीवन की तरह ही है। यह मेरे लिए ड्रीम रोल है। मैं बहुत खुश हूं और चाहती हूं कि ऑडियंस मुझे मेरे पहले शो में पसंद करे।
वरुण तुर्की
वरुण तुर्की ने कहा कि मैं पहले भी काम कर चुका हूं, इस वजह से इस सीरियल में लीड रोल करने में काफी मदद मिली। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इसमें लीड रोल करने का मौका मिला। अब मुझे मेरे काम को लेकर जनता के रिस्पांस का इंतजार है। उन्होंने आगे कहा कि यह रोल मेरे निजी जीवन की तरह नहीं है, क्योंकि मैं अपने निजी जीवन में अपनी बात सबके सामने रखता हूं। इस शो में मेरा रोल थोड़ा अलग है। बहुत मैं अपने से बड़ो की इज्जत करता हूं पर अपनी बात भी कहने से पीछे नहीं हटता।
Published on:
03 Jun 2016 01:10 pm

बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
