15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले स्वरा भास्कर ने पति को बताया था भाई, पुराने ट्वीट पर लोग बोले- अब भाईजान हो गया?

Swara Bhaskar Tweet : 'वीरे दी वेडिंग' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ब्वायॅफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली है। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फहद अहमद को टैग करते हुए दी है। इस बीच उन्हें एक पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 17, 2023

swara_bhaskar_trolled_when_she_called_her_husband_bhai_after_marriage_with_sp_leader_fahad_ahmad.jpg

अपने राजनीतिक विचारों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अचानक शादी कर के सबको चौंका दिया है। बीते दिन गुरुवार की शाम को उन्होंने अपनी शादी (Swara Bhaskar Marriage) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी। स्वरा ने सपा नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) संग कोर्ट मैरिज की है। इस बीच उनके फैंस भी एक्ट्रेस की अचानक हुई शादी की खबरों से हैरान हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा और फहाद अहमद की शादी पर एक्ट्रेस के पुराने ट्वीट (Swara Bhaskar Tweet) को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।


दरअसल, स्वरा भास्कर की शादी के बीच उनका एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने पति और सपा नेता फहाद अहमद (Who is Fahad Ahmad) को लेकर कुछ ऐसा बोला की अब ट्रोल हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले फहाद अहमद को उनके जन्मदिन की बधाई दी देते हुए उन्हें 'भाई' कहते हुए संबोधित किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि 'खुश रहो आबाद रहो और उम्र हो रही है जल्दी शादी कर लो...'!!

अब जब स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की खबरें सामने आईं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही उनका यह ट्वीट शेयर करना शुरू कर दिया। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'पहले भाई था, अब भाईजान हो गया। फहद अहमद 2 मिनट के मैगी के विज्ञापन से भी तेज निकले।' वहीं कई और यूजर्स भी एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं। स्वरा भास्कर ने हाल ही में इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं। इस क्लिप में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई कैसे उन्होंने एकसाथ सेल्फी ली और साथ ही अपनी और फहाद की वॉट्सऐप चैट भी दिखाई। उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी लव स्टोरी शाहीन बाग से शुरू हुई थी।