
जयपुर। अभिनेत्रियों के सेक्स रैकेट से जुड़े रहने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। लेकिन यह खबर आपको चौंका देगी।
हैदराबाद में स्थित बंजारा हिल्स होटल में जिस्मफरोशी के धंधे की पुख्ता खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस ने वहां छापा मारा था। पुलिस की इस कार्रवाई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
सेक्स रैकेट में तेलुगू फिल्मो की जानीमानी एक्ट्रेस स्वेता बासु भी शामिल थी। पुलिस ने उसे रंगेहाथ दबोचा है। श्वेता बासु के साथ तेलुगू फिल्मों में काम कर चुके सह निर्देश बालू को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई में मुंबई के तीन कारोबारी भी धरे गए हैं। साथ ही देश के कुछ और बड़े कारोबारी भी दबोचे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वेता ग्राहकों से लाखों में डील करती थी।
आप अच्छे से जानते हैं श्वेता बासु को
श्वेता बासु के बारे में आपको बता दें कि यह एक्ट्रेस मूलरूप से पश्चिम बंगाल की है। बचपन में इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड की जानीमानी फिल्म मकड़ी में काम किया था।
याद न आ रहा हो तो फ्लैश बैक में जाइए और याद कीजिए मकड़ी फिल्म की दो चोटियों वाली लड़की को जिसकी मुस्कुराहट में मासूमियत कूट-कूट कर भरी थी। मकड़ी मूवी में स्वेता ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस मूवी में शबाना आजमी और जावेद जाफरी भी थे। इसके अलावा स्वेता बासु टीवी सीरियल कहानी घर-घर की में भी काम कर चुकी हैं।
इससे पहले भी स्वेता बासु को एक स्टिंग के सहारे पकड़ा गया था। संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी अभिनेत्री को सुधार गृह में भेज दिया गया है। वहीं आरोपी बालु से पुलिस पूछताछ कर रही है।
स्वेता को वीडियो में देखें:
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
