
शाहरुख खान और सलमान की जोड़ी मचाएगी धमाल
Tiger vs Pathan: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने साल 2023 में एक के बाद एक धांसू फिल्में दी थी। पहले शाहरुख खान (Shahrukh khan) की 'पठान' ने नई नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाए। इसके बाद सलमान खान के 'टाइगर 3' (Tiger 3) ने पर्दे पर अपना जादू चलाया। इन फिल्मों के बाद टाइगर वर्सेस पठान को लेकर नया अपडेट सामने आया है। ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में शाहरुख और सलमान की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। फैंस पर्दे पर दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब इस फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है।
शाहरुख खान और सलमान खान (Shahrukh khan with Salman) को एक साथ बड़े पर्दे देखना उनके फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें साल 2026 में फिल्म के फ्लोर पर जाने की चर्चा है। वहीं, अब 'टाइगर वर्सेस पठान' (Tiger vs Pathan) के रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म को 100 दिनों शूट कर लिया जाएगा। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 'टाइगर वर्सेस पठान' के प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है। साल 2023 में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की फिल्म 'पठान' (Pathan) ने जबरदस्त कमाई करते हुए दुनियाभर में 1,000 करोड़ से अधिक पैसे कमाए हैं। वहीं, 'टाइगर 3' (Tiger 3) ने भी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई की।
Published on:
22 Feb 2024 03:28 pm

बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
