1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब्बास-मस्तान की इस फिल्म में आखिरी बार दिखेंगी तुनिशा शर्मा, मौत पर डायरेक्टर ने कही बड़ी बात

Tunisha Sharma last Film : तुनिशा शर्मा की मौत से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी निराशा फैली हुई है। बीते दिन तुनिशा का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें दिग्गज बॉलीवुड फिल्ममेकर अब्बास मस्तान भी शामिल हुए। उन्होंने तुनिशा की मौत पर दुख जताया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 28, 2022

tunisha_sharma_last_film_will_be_abbas_mustan_3_monkeys_director_revealed_on_tunisha_funeral.jpg

Tunisha Sharma last film will be Abbas Mustan 3 Monkeys

Tunisha Sharma Death : दिवंगत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। 20 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने (Tunisha Sharma Death) इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया गया। इस दौरान उन्होंने तुनिशा को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स पहुंचे। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अब्बास अलीभाई बमार्वाला (Abbas-Mustan) भी पहुंचे। उन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताया और कहा कि से इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अपनी मां और प्रियजनों के बारे में सोचना चाहिए था। अब्बास ने आगे कहा कि यह बेहद दुखद और निराशाजनक खबर है कि 20 साल की इतनी कम उम्र में उसने अपनी मां और परिवार के अन्य लोगों के बारे में सोचे बिना एक बड़ा कदम उठा लिया।

तुनिशा शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंचे फिल्म निर्माता अब्बास अलीभाई बमार्वाला ने यहां बताया कि 'मेरे लिए यह विश्वास करना असंभव था कि आगामी फिल्म '3 मंकीज' (Tunisha Sharma 3 Monkeys) की कास्ट रहीं तुनिशा अब नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने उनके साथ फिल्म में काम किया है और हम उन्हें जानते हुए विश्वास नहीं कर सकते कि वह ऐसा कदम उठा सकती हैं।' आज की पीढ़ी कई बार ज्यादा नहीं सोचती है, लेकिन ऐसा कदम उठाना कभी भी सही नहीं होता है।

यह भी पढ़े - सुशांत सिंह राजपूत की हुई हत्या! मोर्चरी स्टाफ ने कहा- उद्धव सरकार पर भरोसा नहीं था इसलिए चुप रहा

इस दौरान जब मीडिया ने अब्बास से तुनिशा शर्मा के एक्स और अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर तुनिशा के परिवार की तरफ से शिकायत के बारे में पूछा तो इस पर फिल्म निर्माता गुस्सा गए। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा उसका परिवार क्या कह सकता है? वे एक कठिन समय से गुजर रहे हैं। उनकी मां के लिए दर्द से उबरना आसान नहीं है और हम बस प्रार्थना कर सकते हैं कि भगवान परिवार को शक्ति दें। उनकी आत्मा को शांति मिले।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Case) ने शनिवार को कथित तौर पर को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। उनकी मौत से हर कोई सन्न रह गया था। वहीं जब एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें मौत की वजह दम घुटना बताया गया था। वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शीजान और तुनिशा रिलेशनशिप (Tunisha-Sheezan Relationship) में थे और हाल में ही दोनों ने ब्रेकअप किया था। ब्रेकअप के बाद से वह तनाव में थीं। तुनिशा की मां ने भी बेटी के को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर कई आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने शीजान को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़े - मर्डर या सुसाइड! तुनिशा शर्मा के पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, सामने आई चौकाने वाली रिपोर्ट