
The Kapil Sharma Show
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला ‘दी कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) आज के समय में हर किसी के पसंदीदा शो बन चुका है। लोग इस शों को देखने के लिए समय से पहले ही टीवी का सामने बैठ जाते है। यह शो ना केवल भारत में पसंद किया जाता है बल्कि दूर देश के लोग भी इसे काफी पसंद करते है। अब यह शो एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ टीवी पर लौट चुका है। इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें फ़िल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट जगत के लोग जुड़कर अपने लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे करते है। जहां यह शो को लोग फ्री में घर बैठे देखकर आनंद उठाते है तो वहीं इस शो को देखने की कीमत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लाखों रूपए चुकानी पड़ी थी। कपिल शर्मा के शो को देखने के लिए विराट कोहली को लगा था लाखों का चूना, आइए आपको इस बारे में ..
कपिल शर्मा शो आज के समय में हर घर की पहली पसंद बन चुका है। लोग इस कॉमेडी शो के दीवाने हो चुके है। इसी दीवानगी की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी आता हैं इस बात का खुलासा उन्होने खुद ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) के शो में किया था। कपिल शर्मा के शो में विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के कुछ खुलासे किए थे इसी दौरान उन्होंने एक जो दिलचस्प किस्सा सुनाया उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। उन्होने बताया कि इस शो को देखने के लिए उन्हे तीन लाख रूपये का फटका लग गया था।
शो में विराट ने बताया था कि जब हमारी पूरी भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी तब वे फ्री टाइम में उनका शो देखते थे। ऐसे ही एक बार जब वे एयरपोर्ट पर बैठे-बैठे बोर हो रहे थे तो वे कपिल का शो देखने लगे। उन्होंने बताया कि ले इस शो को इंडिया के नेटवर्क पर अपने फोन से देख रहे थे। तभी मेरे भाई ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा तुम क्या कर रहे हो?
विराट ने भाई को बताया कि वे एयरपोर्ट पर बैठकर कपिल का शो देख रहा हूं तभी उनके भाई ने कहा कि आपको फोन का बिल 3 लाख रुपये आया है। भाई की यह बात सुनकर विराट हैरान रह गए।
Published on:
24 Aug 2021 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
