
विराट कोहली इनके हैं क्रश
फेमस इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग की दुनिया दीवानी है। इनका फैन बेस बहुत ही तगड़ा है। कोहली की एक और फैन का पता चला है। वो एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ भी काम किया है।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं वर्षा बोलम्मा (Varsha Bollamma) हैं। वर्षा कई साउथ इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनकी पहली फिल्म थी साथुरन। 2015 में आई इस मूवी में वर्षा बोलम्मा ने जननी नाम का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: Bramayugam Review: 72 साल के ममूटी ने दी वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस, जनता ने ऐसे किया रिएक्ट
वर्षा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उनका सेलिब्रिटी क्रश (Celebrity Crush) कौन है? वर्षा ने कहा-’मैं विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हूं। वो मेरे सेलिब्रिटी क्रश हैं। मैं बचपन से ही अखबार से उनकी तस्वीरें काटकर इकट्ठा करती आ रही हूं।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्षा बोलम्मा ‘बिगिल’, ‘कल्याणम’, ‘96’, ‘जानू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘बिगिल’ में इन्होंने अहम रोल प्ले किया था।
Published on:
15 Feb 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
