
फ्री में देखें ये वेब सीरीज
Free Web Series On OTT: आज कल लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में मजा आता है। लोग अब वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते है। वहीं कई लोग वेब सीरीज भी मुफ्त में देखना चाहते हैं। अगर आपको भी फ्री में सीरीज देखना पसंद है तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें आप आसानी से फ्री में देख सकते हैं। खासकर सीरीज रोमांस, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज हो तो मजा ही आ जाता है। आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ वेब सीरीज के बारे में।
‘ताली’ बायोपिक वेब सीरीज है जो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत (Gauri Sawant) की कहानी है। सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने इस किरदार को निभाया है। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली आप बिल्कुल फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था।
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज ‘कोड एम’ का मजा आप बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने इस वेब सीरीज कोड एम से डिजिटल डेब्यू किया था। जेनिफर इस सीरीज में एक लॉयर का किरदार निभा रही हैं, जो एक एनकाउंटर मामले को लेकर फंसे सैनिकों का केस लड़ती है। एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया है। आप ये सीरीज जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
असुर 2 (Asur 2) सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है। लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया है। अगर आप भी इस वेब सीरीज का मजा फ्री में लेना चाहते हैं तो ये सीरीज आपको जियो सिनेमा पर मिल जाएगी।
कालकूट' एक एंटरटेनिंग थ्रिलर है, जो एक समर्पित पुलिस अधिकारी रविशंकर त्रिपाठी(Ravi Shankar Tripathi) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रविशंकर एक एसिड अटैक केस की जांच कर रहा है। जैसे-जैसे वह जांच की गहराई में उतरता है, उसकी जिंदगी बदलने लगती है। इस बेहतरीन क्राइम ड्रामा(Crime Drama) आप जियो सिनेमा में फ्री में देख सकते हैं।
अपहरण सीरीज साल 2018 में आई थी। इस एक्शन थ्रिलर शो को सिद्धार्थ सेनगुप्ता (Sidharth Sengupta) ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज का पहला सीजन ऑल्ट बालाजी पर आया था और दूसरा जियो सिनेमा एप पर मौजूद है। ये शो काफी पहले ही रिलीज हो चुका है,लेकिन अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो इसे फ्री में जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।
इस सीरीज में एक इंट्रोवर्ट लड़के और पड़ोस में रहने वाली एक एक्सट्रोवर्ट लड़की की कहानी दिखाई गई है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब लव ट्राएंगल शुरू होता है। ये सीरीज आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। आप इसे जियो सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर फ्री में देख सकते हैं।
Published on:
19 Feb 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
