18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक वीडियो से स्टार बने, खूब कमाया पैसा, अब पता नहीं कहां गुम हो गए?

Viral Internet Stars: सोशल मीडिया पर एक ही वीडियो से कई स्टार्स रातों रात वायरल हो गए थे। अब ये स्टार्स कहां हैं इनका कोई पता नहीं है, चलिए जानते हैं वायरल हुए स्टार्स के बारे में।

less than 1 minute read
Google source verification
viral internet stars ranu mandol

वायरल इंटरनेट स्टार्स

Viral Internet Stars: इंटरनेट पर लोगों को वायरल होते देर नहीं लगती है बशर्ते उनका कंटेंट लोगों के दिल को छू जाना चाहिए। फिर देखिए सोशल मीडिया (Social Media) पर बस आपकी ही चर्चा होगी। आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जानेंगे, जो रातों-रात स्टार बन गए, इन्होंने स्टारडम का फायदा भी उठाया, मगर अब न जाने कहां गुम हो गए।

स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हो गई थीं रानू मंडल। इनकी तुलना लता मंगेशकर से लोग करने लगे। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmia) के साथ गाना भी बनाया। मगर उसके बाद से गायब हैं। ये अब कहां कुछ पता नहीं।

'बसपन का प्यार' गाना गाकर वायरल हो गए थे सहदेव दिर्दो। इसके बाद इन्होंने फेमस रैपर बादशाह (Badshah) के साथ भी गाना गाया। 2021 में ये एक्सिडेंट का शिकार हुए थे, इलाज के बाद ये कहां गए किसी को पता नहीं।
यह भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद नहीं जाएंगे हनीमून पर, आखिर क्यों?


2019 में आंख मारने के स्टाइल से फेमस हो गई थीं प्रिया प्रकाश वारियर। ये एक मूवी का सीन था, इसके बाद कुछ फिल्में कीं, मगर अब प्रिया प्रकाश वारियर कहां है, कुछ पता नहीं।



संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल बॉलीवुड स्टार गोविंदा के गानों पर डांस कर फेमस हुए थे। इन्हें कई टीवी शो में भी बुलाया गया। पर अब ये कहां हैं इसकी कोई खबर नहीं है।


अंजली अरोड़ा टिकटॉक पर फेमस थीं। इन्होंने ‘काचा बादाम’ गाने पर ऐसा ड़ांस किया कि वो आते ही वायरल हो गया। अब अंजली अरोड़ा पिछले साल बिग बॉस को लेकर खबर में थीं, मगर अब इनकी कोी खबर नहीं है।