9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद मामले में रवीना टंडन के सपोर्ट में आया एनजीओ, कही ये बड़ी बात

Raveena Tandon Satpura Tiger Reserve Dispute : मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में टाइगर के करीब वाहन के जरिए जाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस विवादों में घिरी हुई हैं। इस बीच एक एनजीओ एक्ट्रेस के समर्थन में उतरा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 01, 2022

raveena_tandon_satpura_tiger_reserve_dispute.png

Raveena Tandon Satpura Tiger Reserve Dispute

Raveena Tandon : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। दरअसल, रवीना सतपुड़ा नेशनल पार्क के चूरना जंगल गईं थीं, जहा उन्होंने वाहन संरक्षित इलाके से बाहर वाहन ले जाकर टाइगर के करीब से फोटो और वीडियो खींचे थे। जिसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। हालांकि इस मामले में एक्ट्रेस ने अपनी सफाई भी दी। जिसके बाद वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन (Wildlance Eco Foundation) नामक एनजीओ ने रवीना टंडन का बचाव किया है। साथ ही ऐक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्वीट किया है।

बता दें कि गैर सरकारी संगठन वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन एनजीओ (Wildlance Eco Foundation NGO) ने रवीना टंडन का समर्थन किया है। एनजीओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि 'वाहन का टाइगर के करीब होना वास्तव में खामियों से भरा है, जिप्सी एक अधिकृत गाइड और ड्राइवर की ओर से तय सड़कों पर चलती हैं। टाइगर आजाद रूप से चलता है और एक प्रशिक्षित ड्राइवर बाघ की आचानक से की गई प्रतिक्रिया पर अपना रिएक्शन नहीं दे सकता है, जो उसे उत्तेजित करता है। वहीं एनजीओ के इस ट्वीट को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रीट्वीट किया है और थैंक्यू बोला है।

यह भी पढ़े - ईडी के सवालों का जवाब देने के बाद विजय देवरकोंडा ने दिया बयान, कहा ये सब पॉपुलैरिटी...

गौरतलब है कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) पिछले 25 नवंबर को मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने घूरना के जंगल में टाइगर के करीब वाहन के जरिए जाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की थी। वहां बनाई गई वीडियो और ली हुई तस्वीरों को रवीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। जिसके बाद टाइगर के इतने करीब जाकर प्रतिबंधित टाइगर रोड पर वाहन ले जाना और फोटो खींचने की वजह से रवीना टंडन विवादों में घिर गई हैं। बता दें कि एसटीआर के मुताबिक, एक तय और उचित दूरी से ही वन्य जीवों को देखा और उनकी तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं।

यह भी पढ़े - भोपाल की सड़क पर रवीना टंडन ने चलाई स्कूटी, समोसे और ईरिक्शा का भी लुफ़्त उठाया