
इस यूट्यूबर ने पैसों और शोहरत के लिए पति को छोड़ की दूसरी शादी
क्वीन दारो (Queen Daro) नाम की लड़की आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस यूट्यूबर के सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स थे। लोगों को इनकी वीडियो काफी पसंद आती थीं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके लाखों फॉलोअर्स तेजी से घट गए। कराची (Karachi) की गलियों में रहने वाली क्वीन दारो की शादी हुई और वो जर्मनी शिफ्ट हो गईं। यहां आने के बाद उन्होंने रील बनाना शुरू किया जो लोगों को खूब पसंद आने लगी। यूट्यूब (Youtube) से लेकर इंस्टाग्राम तक इनकी रीलें खूब वायरल होने लगी। अब अचानक से कुछ ऐसा हो गया जिससे इनके लाखों फॉलोअर्स घट गए।
क्वीन दारो अपने पति और बच्चों के साथ भी वीडियो बनाती थीं। इनकी रीलें लोगों को खूब पसंद आती थी। पाकिस्तान की रहने वाली क्वीन दारो शादी के बाद जर्मनी (Germany) में शिफ्ट हो गईं। यहां वो अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती थीं। क्वीन दारो जैसे-जैसे सफलता की सीढ़ियों पर आगे बढ़ती गईं वैसे-वैसे उन्हें पैसों और शोहरत का चस्का लगता गया। सोशल मीडिया पर इनकी मुलाकात आसिम भट्ट से हुई और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। आसिम अपनी महबूबा के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट भेजा करते थे। दोनों के बीच ये सिलसिला चलता रहा पर हद तो तब हो गई जब इस यूट्यूबर ने अपने पति बच्चों को छोड़ दूसरी शादी कर ली।
क्वीन दारो के नए पति आसिम भट्ट ने पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं। इनकी पहली बीवी पाकिस्तान (Pakistan) की रहने वाली थीं वहीं दूसरी बीवी टर्किश थीं। अब आसिम (Asim Daro) ने क्वीन दारो से तीसरी शादी कर ली है। शादी के बाद ये जर्मनी से यूके अपने बच्चों के साथ शिफ्ट हो गईं हैं। इनकी दूसरी शादी के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब फजीहत हुई है। इन्होंने अपने नए पति के साथ सारे फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Published on:
20 Mar 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
