मुंबई। फिल्म 'बार-बार देखो' का तीसरा गाना 'तेरी खैर मंगदी' जारी हो गया है। बिलाल सईद की आवाज में इस नॉस्टैलजिक गाने ने सीधे सभी के दिल पर हिट किया है। गाने के एक-एक बोल अपने आप में गहरे अर्थ रखते हैं। संगीत सीधे आपको गाने से कनेक्ट करेगा। गाने के साथ जो दृश्य दिखाए गए हैं। इसमें कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ तीन अलग-अलग रूपों में दिखाई दे रहे हैं।