29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किस करते हुए कैमरे में कैद हुए “बिग बॉस” विनर गौतम गुलाटी!

"बिग बॉस" में गौतम-डियांड्रा के किस के काफी चर्चे हुए थे। अब एक बार फिर उन्हें किसी लड़की के साथ लिप लॉक करते हुए देखा गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Sep 21, 2015

Gautam Gulati kiss

Gautam Gulati kiss

मुंबई। टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस 8" के विनर गौतम गुलाटी अपनी चार्मिग-किलर इमेज के लिए जाने जाते हैं। हजारों लड़कियां गौतम की दीवानी हैं। "बिग बॉस" में उनके और डियांड्रा के किस के काफी चर्चे हुए थे। हाल ही में उन्हें एक बार फिर किसी लड़की के साथ लिप लॉक करते हुए देखा गया है।



हालांकि ये लिपलॉक उनके नए शो के प्रोमो का हिस्सा था। दरअसल जल्द ही गौतम "Big F" शो लेकर आ रहे हैं। इस शो के प्रोमो में उन्हें एक लड़की को किस करते हुए दिखाया गया है। अगर "बिग बॉस" को छोड़ दिया जाए, तो ये ऑन स्क्रीन गौतम को पहला किस है।



गौतम ने बताया कि एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं हमेशा खुद को चैलेंज देने के तरीके ढूंढता हूं। एक्टर के रूप में बहुत सारे शोज और एक रिएलिटी शो करने के बाद, मैं अपने अगले चैलेंज के लिए एकरिंग करने के लिए उत्सुक था। चैनल ने मुझे "Big F" के रूप में ये मौका दिया।



उन्होंने आगे कहा कि मैंने हाल ही में उसका प्रोमो शूट किया है, जो लोगों की फैंटसीज खोजता है। इसमें मैं पहली बार ऑनस्क्रीन किस करते हुए नजर आ रहा हूं। इस शो में लोगों की फैंटसीज के बारे में बताया जाएगा। कॉन्सेप्ट के लिहाज से ये शो काफी डिफरेंट है, टीवी पर पहले कभी ऎसा शो नहीं दिखाया गया है।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader